Advertisement

गोहत्या पर UP कैबिनेट का बड़ा फैसला, TV के राम अरुण गोविल ने किया ये ट्वीट

रामानंद सागर की रामायण में राम की भूमिका निभा चुके एक्टर अरुण गोविल ने लिखा- उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने मंगलवार को गोहत्या पर 10 साल की सजा और 5 साल की सजा के प्रावधान वाले ऑर्डिनेंस को मंजूरी दे दी.

अरुण गोविल अरुण गोविल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

गोहत्या करने पर 10 साल की सजा के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले का एक्टर अरुण गोविल ने समर्थन किया है. रामानंद सागर की रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने ट्वीट कर लिखा, "UP कैबिनेट का बड़ा फैसला. गोहत्या पर होगी 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना."

अरुण गोविल ने लिखा, "उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने मंगलवार को गोहत्या पर 10 साल की सजा और 5 साल की सजा के प्रावधान वाले ऑर्डिनेंस को मंजूरी दे दी." मालूम हो कि अब तक गोहत्या करने पर किसी तरह की सजा का प्रावधान नहीं था. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से गोहत्या व गायों के गैरकानूनी व्यापार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.

Advertisement

फोन पर सुनाई देती है इनकी आवाज, कहती हैं 'Covid-19 से बचें, स्वस्थ रहें सजग रहें'

तुझसे है राब्ता फेम सेहबान अजीम ने यूं बिताया लॉकडाउन, लगाया झाड़ू-पोछा

अरुण गोविल के फैन्स ने किया समर्थन

बता दें कि योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस मसौदे को मंजूरी दी गई है. विधानमंडल सत्र में इसे विधेयक के तौर पेश करके दोनों सदनों से पास कराया जाएगा. अरुण गोविल द्वारा किए गए ट्वीट की बात करें तो उनके ढेरों फैन्स ने भी उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है और ट्वीट करके यूपी सीएम की तारीफें की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement