Advertisement

जब सलमान ने जेल में मानी आसाराम की बात, कहा- अब नहीं करूंगा ये काम

जब सलमान को काला हिरण मामले में जोधपुर जेल में बंद किया गया था. तब एक्टर के आसाराम की बात मानने की खबर चर्चा में रही थी.

सलमान खान और आसाराम सलमान खान और आसाराम
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने यौन शोषण केस में दोषी करार दिया है. साथ ही दो सह-आरोपियों को भी कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस बीच हम आपको बता रहे हैं आसाराम और सलमान खान से जुड़ी एक खबर. हाल ही में जब सलमान को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर जेल में बंद किया गया था. तब एक्टर के आसाराम की बात मानने की खबर चर्चा में रही थी.

Advertisement

दरअसल, कहा गया था कि जोधपुर जेल में सलमान और आसाराम की बात हुई थी और सलमान ने आसाराम की एक बात मानी. आसाराम ने बताया था कि उन्होंने सलमान को कहा कि आप सिगरेट पीना छोड़ दीजिए. इस पर एक्टर ने कहा कि वो अब कभी सिगरेट नहीं पीएंगे.

LIVE: आसाराम नाबालिग से रेप केस में दोषी करार, वकीलों ने की कम सजा की मांग

काला हिरण शिकार केस में जब सलमान खान जेल में बंद थे तो वहां उनसे मिलने और ऑटोग्राफ मांगने वालों का तांता लगा था. ड्यूटी थानेदार भी उनसे मिलने पहुंचते थे. लेकिन आसाराम बापू को ये रास नहीं आया और इस बात पर उनके गुस्सा होने की खबर थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसाराम बापू सलमान खान से नाराज हो गए थे. उन्होंने जेलकर्मियों को कहा, 'सलमान खान सेलिब्रिटी हैं तो उनसे मिलने सब आ रहे हैं. मुझसे मिलने तो कोई नहीं आता.'

Advertisement

टाइगर के इंतजार में यूं खड़े थे शेरा, सड़क पर लगे जिंदाबाद के नारे

गौरतलब है कि काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर सेशंस कोर्ट ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने बाकी आरोपियों सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी को बरी कर दिया था. यह घटना 20 साल पुरानी है. सलमान पर साल 1998 में जोधपुर में 'हम साथ-साथ' हैं की शूटिंग के दौरान काला हिरण के शिकार का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement