Advertisement

तन्मय के वीडियो पर आशा भोसले के पोते का सवाल, ये कैसी कॉमेडी है

तन्मय भट्ट ने अपने वीडियो में लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर का जो मजाक बनाया है, उस पर आज तक से खास बातचीत में आशा भोसले के पोते ने भी अपनी प्रतिक्र‍िया दी है...

Asha Bhosle Asha Bhosle
विष्णु नारायण
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

तन्मय भट्ट ने AIB वीडियो में स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर और क्र‍िकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जो मजाक बनाया है, उस पर विवाद खासा बढ़ गया है. लोग इसे कॉमेडी का नाम नहीं दे रहे.

आशा भोंसले के पोते चिंटू भोंसले ने आज तक से विशेष बातचीत में कहा कि तन्मय भट्ट के वीडियो में कुछ भी मजाकिया नहीं है.

Advertisement

चिंटू कहते हैं कि वे इस बात से वाकिफ हैं कि हम पश्चिमी सभ्यता से किस कदर प्रभावित हैं लेकिन किसी बुजुर्ग शख्स को इस तरह मरने को कहने में कोई मजा नहीं है.

इसका कॉमेडी से कोई लेना-देना नहीं है. आशाजी और लताजी हंसोड़ शख्सियतें हैं और नकल उतारे जाने पर वे खुश भी होती हैं लेकिन परिवार के तौर पर यह उनके पल्ले नहीं पड़ा.

वे नहीं चाहते कि तन्मय को जेल हो मगर वे सचेत रहें, तन्मय ने हद ही पार कर दी. हो सकता है कि उनकी ऐसी मंशा न हो लेकिन वे बुरी तरह फेल हुए हैं. यह कोई मुद्दा नहीं है और हम इसे कोई भाव नहीं देंगे. सिर्फ इसी वजह से तन्मय को मुफ्त की प्रसिद्धि मिल गई है.

उनके परिवार को इस बात से खुशी होगी अगर तन्मय बातचीत के लिए आते हैं. हमें किसी माफी की दरकार नहीं लेकिन यदि तन्मय दिल से ऐसा मानते हैं तो उनका स्वागत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement