Advertisement

लिंचिंग पर लेटर को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़े अशोक पंडित-अनुराग कश्यप

फिल्ममेकर अशोक पंडित और अनुराग कश्यप के बीच ट्विटर पर टकराव देखने को मिला है.

अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

फिल्ममेकर अशोक पंडित और अनुराग कश्यप के बीच ट्विटर पर टकराव देखने को मिला है. देशभर में हो रही मॉब लिंचिंग की घटना के खिलाफ 49 सेलेब्रिटीज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप जहां इस लेटर में कही गई बातों का समर्थन करते हैं, वहीं अशोक पंडित इसके विरोध में हैं. हाल ही में दोनों ट्विटर पर एक-दूसरे से टकराते नजर आए.

Advertisement

अशोक पंडित ने अनुराग कश्यप को ट्वीट करते हुए लिखा, "तुम्हारे लेटर का किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि यह इसे मिले रिस्पॉन्स से ही तबाह हो गया. तुम्हें ये डस्टबिन में पड़ा मिलेगा. विकास बहल की फिल्म सुपर 30 की कामयाबी से तुम्हारे दिमाग पर क्या असर पड़ा है हमें ये भी पता है. क्योंकि उसके खिलाफ रचा गया तुम्हारा षड्यंत्र नाकाम हो गया."

अनुराग कश्पय ने कुछ ही देर में अशोक पंडित के इस ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "यदि एक लेटर उन पर इतना प्रभाव डाल पाता तो उन्हें झूठी कहानियां बनाने वाली और साइन करने वालों पर झूठे आरोप लगाने वाली पूरी ट्रोल आर्मी की जरूरत नहीं पड़ती, ताकि वह झूठ का बचाव कर सकें. क्या होगा यदि हम सत्ता में बैठे हर उस आदमी से सवाल करने लगें जो खुद की ही सेवा कर रहा है.''

Advertisement

बता दें कि मॉब लिंचिंग पर 49 हस्तियों के मोदी सरकार को लिखे लेटर के जवाब में अब 62 हस्तियों ने भी खुला खत लिखा है. 62 हस्तियों ने 49 सेलेब्स के लेटर को आक्रोश बताया है. लेटर पर 62 हस्तियों ने हस्ताक्षर कर पूछा कि जब आदिवासियों को माओवादी निशाना बनाते हैं तब ये क्यों चुप क्यों रहते हैं? हस्ताक्षर करने वाली 62 हस्तियों में सीबीएफसी चेयरमैन प्रसून जोशी, सोनल मानसिंह, एक्ट्रेस कंगना रनौत, पंडित विश्व मोहन भट्ट, विवेक अग्निहोत्री, अशोक पंडित और पल्लवी जोशी जैसे सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement