Advertisement

बिग बॉस में हिट, बाहर निकलते ही फ्लॉप हुए पारस, शहनाज और आसिम?

पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के नए शो की स्क्रिप्ट स्वंयवर है और शो का नाम भी मुझसे शादी करोगे है. शो के प्रसारित होने के बाद से दर्शक इससे कुछ ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं.

शहनाज गिल-पारस छाबड़ा शहनाज गिल-पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

बिग बॉस 13 खत्म हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी शो ने कई सितारे दिए हैं. चर्चा में आए सितारों में पारस छाबड़ा, शहनाज गिल और आसिम रियाज का नाम शामिल है. अपनी पर्सनैलिटी को लेकर घर के सभी सितारे पहले से चर्चा में थे, लेकिन इन तीनों पर सबका ध्यान था. पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को बिग बॉस के घर में ही नया शो ऑफर हो गया था.

Advertisement

पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के नए शो की स्क्रिप्ट स्वंयवर है और शो का नाम भी मुझसे शादी करोगे है. शो के प्रसारित होने के बाद से दर्शक इससे कुछ ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं. यहां तक सोशल मीडिया पर तो लोगों ने शो को पूरी तरह फ्लॉप बता दिया है. इस बीच खबर आई थी कि पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का ये शो बंद भी हो सकता है. पारस छाबड़ा से जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था.

शो बंद होने की खबर पर क्या बोले थे पारस?

पारस ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा था- 'ये शो बंद नहीं होने वाला है. इस शो को लेकर टीआरपी आनी शुरू हो गई है. इस शो का कॉसेप्ट भी काफी अच्छा है'. पारस ने कहा 'यहां तक कि मेरी मां ने भी कहा है कि अब मुझे सभी ठीक तरीके से पहचान रहे हैं.' पारस के दावे के बावजूद शो में कुछ भी बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है.

Advertisement

दूसरी तरफ आसिम रियाज को लेकर भी चर्चा काफी तेज थी. बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना को प्रपोज कर सुर्खियां बटोरने वाली आसिम रियाज एक गाने में नजर आए हैं. आसिम रियाज के साथ गाने में जैकलीन फर्नांडीस हैं. गाने का टाइटल मेरे अंगने में है. आसिम के फैन्स उनके रोल के खासे नाराज लग रहे हैं. फैन्स का कहना है कि उन्हें गाने में बहुत कम रोल दिया गया है, जबकि वह ज्यादा रोल के हकदार थे. आसिम के फैन्स को ये गाना भी पसंद नहीं आ रहा है.

क्या स्वयंवर शो कर पछता रही हैं शहनाज गिल? नेशनल TV पर कुबूला सिद्धार्थ के लिए प्यार

सिडनाज फैंस के लिए गुडन्यूज, कपिल शर्मा शो में दिखेंगे सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल!

बिग बॉस के घर में आसिम रियाज के फिल्म में नजर आने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन उन्हें अभी सिर्फ एक गाने में देखा गया है. वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के घर में खुद को एंटरटेनमेंट क्वीन बताने वाली शहनाज गिल कुछ खास कमाल करती नजर नहीं आ रही हैं. वहीं, पारस छाबड़ा बिग बॉस में कहते थे कि उन्हें शो के सारे दाव-पेंच पता है. फिनाले से पहले 10 लाख रुपए लेकर बाहर निकलने वाले पारस यहां थोड़े कमजोर नजर आ रहे हैं. इन सब पहलूओं पर नजर दौड़ाने के बाद ये कहा जा सकता है कि बिग बॉस में हिट आसिम, पारस और शहनाज बाहर निकलते ही फ्लॉप हो गए हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement