
हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस ने कई चेहरों से दर्शकों को रूबरू करवाया है. एक ऐसा ही नया चेहरा है आसिम रियाज का. आसिम रियाज ने जब बिग बॉस के घर में एंट्री की थी तो उन्होंने खुद कहा था कि वह अन्य कंटेस्टेंट के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, लेकिन आज आसिम रियाज को हर कोई जानता है.
आसिम रियाज बिग बॉस 13 के सबसे फिट कंटेस्टेंट में से एक थे. शो में भी आसिम रियाज अक्सर वर्कआउट करते नजर आते थे. सलमान खान ने तो एक बार उन्हें यहां तक कह दिया था कि वह बिग बॉस में वर्कआउट करने नहीं बल्कि गेम खेलने के लिए आए हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी उन्होंने अपनी फिटनेस जारी रखी है और फैन्स के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
इंडियन आइडल 11 के विजेता सनी हिंदुस्तानी को मिला टी-सीरीज संग काम का मौका
Sheer Qorma Trailer: आयुष्मान के बाद अब स्वरा भास्कर लाईं समलैंगिक रिश्तों की इमोशनल कहानी
इन तस्वीरों में आसिम रियाज के सिक्स पैक एब्स नजर आ रहे हैं. आसिम के फैन्स को ये तस्वीरें काफी पसंद भी आ रही हैं और वह लगातार इन्हें शेयर भी कर रहे हैं.
घर में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की लव केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. आसिम रियाज ने बिग बॉस में हिमांशी खुराना को प्रपोज भी किया था. हालांकि हिमांशी खुराना ने इसका जवाब देना थोड़ा जल्दबाजी समझा था, लेकिन पूरे शो में उनका आसिम के प्रति सॉफ्ट अंदाज साफ नजर आया था. आसिम रियाज की इन शानदार तस्वीरों पर हिमांशी खुराना कैसे कमेंट न करतीं. हिमांशी ने आसिम की इन तस्वीरों पर लिखा, 'Pumpkin'
आसिम रियाज घर की गिनती घर के मजबूत कंटेस्टेंट में होती थी. बिग बॉस के फिनाले में ये नजर भी आया था क्योंकि सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच अंत तक कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता बने, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने आसिम की भी खूब तारीफ की थी.