Advertisement

पहले ईसाई फिर हिन्दू रीति रिवाजों से हुई असिन-राहुल की शादी

बॉलीवुड अदाकारा असिन थोट्टूमकल ने माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक राहुल शर्मा के साथ पहले ईसाई रीति रिवाज और फिर हिन्दू रीति रिवाजों से शादी की. दोनों ने एक रिसॉर्ट होटल में शादी की.

असिन  और राहुल असिन और राहुल
दीपिका शर्मा/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

कैथलिक स्टाइल में हुई शादी सुबह करीब 11 बजे हुई. इस दौरान गजनी फिल्म की 30 साल की अदाकारा एक सफेद गाउन पहने हुए थीं जबकि राहुल ने एक काला सूट पहना था. इस मौके पर असिन और राहुल के करीबी दोस्त सुपरस्टार अक्षय कुमार भी मौजूद थे.

राहुल के एक करीबी रिश्तेदार ने बताया, यह एक सुंदर शादी थी. हर कोई शानदार नजर आ रहा था. अक्षय मौजूद थे. यह असिन का विचार था कि शादी कैथोलिक रस्मों रिवाज से हो. हम सब बहुत खुश हैं.

Advertisement

दिल्ली के म्यूजिक ग्रुप इलोहीम वर्शीप बैंड ने शादी में संगीत बजाया. बैंड के एक सदस्य ने बताया, शादी में सब कुछ अच्छा रहा. हमने दो तीन धुनें बजाईं. ईसाई रीति से हुई शादी के रस्मों रिवाज दिन में लगभग 11 बजे शुरू हुए और करीब 30 मिनट तक चले. शाम में हुई हिन्दू रीति रिवाजों वाली शादी में उत्तर भारतीय विवाह समारोहों जैसे जय माला और फेरे की रस्में हुईं. अक्षय इस दौरान भी मौजूद थे.

राहुल अपनी बारात में एक खुली कार में बैठकर आए. दोनों ही समारोह निजी रखे गए थे और होटल के प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. कल राहुल के फॉर्महाउस पर मिलन समारोह होने की संभावना है. नवविवाहित दंपति बाद में मुंबई में एक प्रीतिभोज भी देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement