Advertisement

असिन के पति ने शेयर की Twitter पर रोमांटिक तस्वीर

शनिवार शाम मुंबई के 5 स्टार होटल फोर सीजंस में असिन और माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा का वेडिंग रिसेप्शन हुआ. इसके बाद राहुल ने एक फोटो शेयर की.

रा‍हुल और असिन रा‍हुल और असिन
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 28 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

अभिनेत्री असिन और उनके पति राहुल शर्मा वैसे तो अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात करना कम ही पसंद करते हैं, लेकिन इस बार राहुल ने ट्विटर के जरिए अपनी पत्नी के प्रति अपने प्यार का खुलकर इजहार किया है.

राहुल ने मुंबई में हुए शादी के रिसेप्शन की फोटो अपने फैन्स के लिए ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने लिखा, 'अपनी दुनिया को अपने बांहों में लिए हूं....'

Advertisement

असिन ने 19 जनवरी को दिल्ली में माइक्रोमैक्स संस्थापक के साथ पहले चर्च में और फिर हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी. बॉलीवुड सितारों और दोनों के करीबी मित्र अक्षय कुमार ने विवाह के दोनों समारोह में शिरकत की. असिन और राहुल की प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाने में अक्षय की बड़ी भूमिका रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement