Advertisement

राहुल की हुई असिन, शादी की फोटो इंटरनेट पर हुई वायरल

बॉलीवुड अदाकारा असिन थोट्टूमकल ने माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक राहुल शर्मा के साथ पहले ईसाई रीति रिवाज और फिर हिन्दू रीति रिवाजों से शादी की. दोनों ने एक रिसॉर्ट होटल में शादी की.

असिन और राहुल की शादी की फोटो असिन और राहुल की शादी की फोटो
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

कैथलिक स्टाइल में हुई शादी सुबह करीब 11 बजे हुई. इस दौरान गजनी फिल्म की 30 साल की अदाकारा एक सफेद गाउन पहने हुए थीं जबकि राहुल ने एक काला सूट पहना था. इस मौके पर असिन और राहुल के करीबी दोस्त सुपरस्टार अक्षय कुमार भी मौजूद थे.

राहुल के एक करीबी रिश्तेदार ने बताया, यह एक सुंदर शादी थी . हर कोई शानदार नजर आ रहा था. अक्षय मौजूद थे. यह असिन का विचार था कि शादी कैथोलिक रस्मों रिवाज से हो. हम सब बहुत खुश हैं.

Advertisement

ईसाई रीति से हुई शादी के रस्मों रिवाज दिन में लगभग 11 बजे शुरू हुए और करीब 30 मिनट तक चले. शाम में हुई हिन्दू रीति रिवाजों वाली शादी में उत्तर भारतीय विवाह समारोहों जैसे जय माला और फेरे की रस्में हुईं. अक्षय इस दौरान भी मौजूद थे. असिन ने शादी में सब्यासाची का डिजाइन किया लहंगा पहना था.

राहुल अपनी बारात में एक खुली कार में बैठकर आए. दोनों ही समारोह निजी रखे गए थे और होटल के प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. कल राहुल के फार्महाउस पर मिलन समारोह होने की संभावना है. नवविवाहित दंपति बाद में मुंबई में एक प्रीतिभोज भी देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement