Advertisement

कार्तिक आर्यन के ट्रेंड होने पर कैसा होता है उनकी मां का रिएक्शन? दिया मजेदार जवाब

कुछ फैन्स ने कार्तिक आर्यन से जानना चाहा कि उन्हें ट्रेंड करता देख उनकी मां का क्या रिएक्शन रहता है. उनकी मां को कैसा महसूस होता है. उम्मीद के मुताबिक कार्तिक ने इस सवाल का जवाब तो दिया लेकिन बड़े ही मजेदार अंदाज में.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर ना सिर्फ एक्टिव हैं, बल्कि वो फैन्स का भरपूर मनोरंजन भी करते हैं. उनके फनी वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं और सभी को हंसने पर मजबूर करते हैं. कुछ दिनों से कार्तिक सोशल मीडिया पर #Askkartik सेशन कर रहे हैं जिसके जरिए फैन्स को अपने फेवरेट एक्टर से सवाल पूछने का मौका मिल रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर कार्तिक हुए ट्रेंड

इसी सेशन में कार्तिक ने अपनी शादी से लेकर कई दूसरे मुद्दों पर अपने विचार रखे. #Askkartik सोशल मीडिया पर लंबे समय तक ट्रेंड करता है. कई मौकों पर तो ये नंबर वन भी बन जाता है. ऐसे में इस बार कुछ फैन्स ने कार्तिक आर्यन से जानना चाहा कि उन्हें ट्रेंड करता देख उनकी मां का क्या रिएक्शन रहता है. उनकी मां को कैसा महसूस होता है. उम्मीद के मुताबिक कार्तिक ने इस सवाल का जवाब तो दिया लेकिन बड़े ही मजेदार अंदाज में.

कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा- अब एक हफ्ता भाव खाएंगी रिलेटिव्स के बीच. अब कार्तिक का ये ट्वीट ना सिर्फ फनी है बल्कि काफी रिलेटेबल भी है. कार्तिक की मानें तो उनकी मां उनकी तारीफ कर अपने रिश्तेदारों के बीच खूब सुर्खियां पाती हैं. कार्तिक का ये ट्वीट वायरल हो चुका है और इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

Advertisement

शादी करने जा रहे कार्तिक?

वैसे इसी सेशन में कार्तिक से उनकी शादी को लेकर भी सवाल पूछा गया था. उस सवाल पर कार्तिक ने कहा था- अभी बढ़िया टाइम है. खर्चा भी नहीं होगा.

वर्जिन भानुप्रिया में दिखेगा उर्वशी रौतेला का अलग अंदाज, क्या इस हॉलीवुड मूवी से है प्रेरित?

एरिका फर्नांडिस के कोरोना रिजल्ट पर फैली अफवाहें, एक्ट्रेस बोलीं- अभी रिपोर्ट नहीं आई

अब कार्तिक का ये मिडिल क्लास स्टाइल जवाब सभी को पसंद आया और सभी ने एक्टर की खूब तारीफ की. वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन फिल्म भूल भुलैया 2 और दोस्ताना 2 में नजर आने वाले हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर जबरदस्त बज बनता दिख रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement