Advertisement

भोजपुरी स्टार खेसारी पर 'हमला', एक्टर ने पोस्ट किया वीड‍ियो

खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में उन पर हमला कर दिया गया. उन्होंने बताया कि उन पर उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया.

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर हमला भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर हमला
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

भोजपुरी सिनेमा के चर्चित सितारे खेसारी लाल यादव के एक कार्यक्रम में हंगामा खड़ा हो गया. जानकारी के मुताबिक सुकमा शहीदों के नाम पर आयोजित इस कार्यक्रम में तोड़फोड़ हुई और खेसारी लाल यादव की गाड़ी पर उपद्रवियों ने हमला किया. वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 12 बजे यह घटना हुई.

हंगामा किस वजह से हुआ हालांकि इस मामले में कोई खास जानकारी अब तक नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि अचानक कुछ लोग उग्र हो गए और कुर्सियां तोड़ना शुरू कर दिया. उग्र लोगों के इस समूह ने मंच पर कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया जिसके बाद खेसारी लाल यादव को कार्यक्रम पूरा किए बगैर ही मंच से निकलना पड़ा.

Advertisement

खेसारी लाल यादव ने अपने वैरिफाइड अकाउंट से एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने पूरी घटना का विस्तार से जिक्र किया है. 23 मिनट 26 सेकंड के इस वीडियो में खेसारी ने कहा कि उन पर पथराव किया गया.

खेसारी ने कहा कि यदि मारना है तो मुझे मार दीजिए, लेकिन मेरी वजह से कम से कम लोगों को परेशान मत कीजिए. खेसारी ने अपने फेसबुक वीडियो में कहा कि उनकी गाड़ी पर कम से कम 200 पत्थर फेंके गए और उनकी गाड़ी के सभी शीशे तोड़ डाले गए. उन्होंने कहा कि उनकी वजह से तमाम लोगों को परेशान किया गया है. खेसारी ने कहा कि वह उस कार्यक्रम में शहीदों के सम्मान के लिए गए थे न कि वहां पर अश्लीलता फैलाने.

ट्व‍िटर पर खेसाली लाल यादव के नाम पर बने कुछ अकाउंट में पूरी घटना को जात‍िवादी एंगल के तौर पर देखा जा रहा है. कुछ ट्वीट में इसे भोजपुरी फ‍िल्मों की साफ-सुथरा और अश्लील कंटेंट के बीच लड़ाई के रूप में भी देखा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement