Advertisement

एवेंजर्स थैनोस से इस फिल्म में लेंगे बदला, नाम का हुआ खुलासा?

मार्वल सीरीज की 22वीं फिल्म एवेंजर्स-4 के टाइटल को लेकर तमाम तरह की खबरें आनी शुरू हो गई हैं.

थैनोज थैनोज
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

दर्शकों ने मार्वल फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर को खूब एंजॉय किया. हालांकि फिल्म का क्लाइमैक्स देख कर बहुत से दर्शक निराश भी हुए. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म के अंत में ज्यादातर सुपरहीरोज मर जाते है. फिल्म दर्शकों को एक ऐसी सिचुएशन में लाकर छोड़ देती है जहां आप सिर्फ कयास लगाते रह जाते हैं. लेकिन कहा यह जा रहा है कि फिल्म के अगले पार्ट में एवेंजर्स फिर जीवित हो उठेंगे और विलेन थैनोज से बदला लेंगे.

Advertisement

Incredibles 2 की इलास्टीगर्ल के लिए काजोल का वॉयस ओवर, Video

मार्वल स्टूडियोज के प्रेसिडेंट केविन फीज ने कहा था कि फिल्म के अगले पार्ट के नाम का खुलासा अभी नहीं होने जा रहा है. एवेंजर्स सीरीज की इस चौथी फिल्म के टाइटल के बारे में हालांकि उड़ती-उड़ती खबरें आना शुरू हो गई हैं. कहा यह जा रहा है कि मार्वल स्टूडियो की इस 22वीं फिल्म का नाम "एवेंजर्स: इनफिनिटी गॉन्टलेट" होगा. कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन फिल्म पर काम इसी नाम को लेकर कर रहा है.

हैरी पॉटर के एक्टर मैथ्यू लुइस ने की गर्लफ्रेंड से शादी

बता दें कि मार्वल फिल्मों के इतिहास में एवेंजर्स- इनफिनिटी वॉर पहली फिल्म थी जिसमें विलेन जीत जाता है. हालांकि यह फिल्म अंत में बहुत से सवाल पीछे छोड़ जाती है जिनके जवाब हमें अगले पार्ट में संभवतः मिलेंगे. देखना यह होगा कि एवेंजर्स का दूसरा पार्ट कब आता है और यह अपने साथ क्या कुछ थ्रिलर लेकर आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement