Advertisement

एवेंजर्स: एंडगेम बनी र‍िकॉर्ड ब्रेकर, 2 द‍िन में कमाई 100 करोड़ के पार

मार्वल की एवेंजर्स: एंडगेम ने बॉक्स ऑफ‍िस पर कमाई के नए र‍िकॉर्ड बना द‍िए हैं. अब तक तीन द‍िन में 100 करोड़ की कमाई का र‍िकॉर्ड बाहुबली के नाम दर्ज था. इस र‍िकॉर्ड को तोड़ते हुए एवेंजर ने दो द‍िन में 100 करोड़ की कमाई के आंकड़े को पार कर ल‍िया है.

एवेंजर्स: एंडगेम एवेंजर्स: एंडगेम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

मार्वल की एवेंजर्स: एंडगेम ने बॉक्स ऑफ‍िस पर कमाई के नए र‍िकॉर्ड बना द‍िए हैं. अब तक तीन द‍िन में 100 करोड़ की कमाई का र‍िकॉर्ड बाहुबली के नाम दर्ज था. इस र‍िकॉर्ड को तोड़ते हुए एवेंजर ने दो द‍िन में 100 करोड़ की कमाई के आंकड़े को पार कर ल‍िया है.

ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को शेयर करते हुए बताया कि फिल्म दो द‍िन में 100 करोड़ के पार चली गई है. फर्स्ट वीकेंड में इसके 150 करोड़ कमाई करने का रास्ता साफ है. फिल्म ने शुक्रवार को  53.10 करोड़, शन‍िवार को 51.40 करोड़ की कमाई करते हुए टोटल 104. 50 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन124.40 करोड़ है.  एक हॉलीवुड फिल्म के लिए ये बेहद ही शानदार आंकड़ा है.

Advertisement

तरण आदर्श ने ल‍िखा, पहले वीकेंड में 150 करोड़ की कमाई तय है. अब तक इस र‍िकॉर्ड को किसी भी हिंदी फिल्म ने नहीं बनाया है. दो साल पहले ये क्रेज बाहुबली फिल्म के ल‍िए देखा गया था. लेकिन एवेंजर्स ने नया र‍िकॉर्ड बना द‍िया है.

बता दें कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड आमिर खान की  'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के नाम था. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भारत में अपनी रिलीज के पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. भारत में लोगों पर एवेंजर्स: एंडगेम का फीवर चढ़ा हुआ है. बता दें कि एवेंजर्स : एंडगेम ने मंगलवार को एडवांस टिकट सेल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म को लेकर बहुत डिमांड है. एवेंजर्स: एंडगेम को एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है. ये फिल्म 'कैप्टन मार्वल' के बाद रिलीज हो रही है. कैप्टन मार्वल पिछले महीने रिलीज हुई थी. फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ्फालो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन और ब्री लार्सन आदि शामिल हैं.

Advertisement

क्या होगी एवेंजर के आगे की कहानी

एवेंजर्स एंडगेम देखने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि अब इसके बाद क्या होगा. इस सवाल का जवाब देते हुए मार्वल स्टूडियो के प्रेसिडेंट केविन फीज ने स्क्रीन रैंट से साथ एक इंटरव्यू में बताया, "मुझे लगता है कि एक चीज जो हमारे मामले में फिल्म की टाइमलाइन को लेकर सबसे दिलचस्प है वो ये कि इन किरदारों का बहुत शानदार अतीत है, और इसे लेकर भविष्य की कहानियों की संभावना बनी रहती है." तो इसका सीधा सा मतलब ये है कि मार्वल की अगली फिल्म एक प्रीक्वल फिल्म हो सकती है. मार्वल इससे पहले भी किरदारों की पुरानी कहानियां दिखाता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement