Advertisement

एवेंजर्स एंडगेम देख बहुत रोई मार्वल फैन, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

चीन में एवेंजर्स एंडगेम देखने के बाद एक फैन इतनी ज्यादा रोई कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. एंडगेम को एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है.

आयरन मैन आयरन मैन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

बहुप्रतीक्षित हॉलीवुड फिल्म "एवेंजर्स: एंडगेम" दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है. मार्वल सुपरहीरोज की फिल्मों को लेकर फैन्स काफी ज्यादा इमोशनल हैं. चीन में इस फिल्म देखने के दौरान एक फैन इतनी ज्यादा भावुक हो गई कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फैन Hyperventilation की स्थिति में पहुंच गई थी.

Advertisement

एक चीनी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, वह इतनी ज्यादा रोई की उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उसके हाथ पैर सुन्न हो गए. जानकारी के मुताबिक फैन फिल्म देखने के दौरान भावुक हो रही थी लेकिन फिल्म के अंत तक वह काफी ज्यादा भावुक हो गई और जोर-जोर से रोने लगी. उसे अस्पताल में भर्ती करके ऑक्सीजन दी गई ताकि उसकी सांसों को नियंत्रण में लाया जा सके.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, युआन लियान नाम की एक इमरजेंसी डॉक्टर ने बताया, "मैंने देखा कि मरीज बड़ी मुश्किल से सांस ले पा रही थी, और उसके साथ के लोगों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसके बहुत ज्यादा रोने की मदद से वह Hyperventilation की स्थिति में चली गई थी. हमने उसे तत्काल ऑक्सीजन दी और उसे रिलैक्स करके बेहतर महसूस कराया."

Advertisement

क्या मर गया आयरन मैन?

मार्वल की इस फिल्म को एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है. फिल्म के पिछले पार्ट में आधे सुपरहीरोज को थैनोज ने खत्म कर दिया था, जिनके इस बार वापस लाए जाने की खबर है. हालांकि, एक खबर जो लगातार फैन्स को इमोशनल कर रही है वो ये है कि इस पार्ट में आयरन मैन मर जाएगा. इसे लेकर फैन्स काफी भावुक हैं. फिल्म का प्रमोशन लगातार इसी पॉइंट पर हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement