
मार्वेल की अगली मेगामूवी एवेंजर्स एंडगेम इसी साल 26 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म मार्वेल की अब तक की सबसे लंबी फिल्म होगी. इसका रन टाइम तकरीबन 3 घंटे 2 मिनट का होगा और यह अपनी प्रीक्वल फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर का रिकॉर्ड तोड़ेगी. इनफिनिटी वॉर का कुल रन टाइम 2 घंटे 40 मिनट था और इससे पहले मार्वेल की सबसे लंबी फिल्म का रिकॉर्ड इनफिनिटी वॉर के ही नाम था.
फिल्म की लंबाई की बारे में जानकारी थिएटर वेबसाइट AMC और Fandango पर दी गई है. मार्वेल के हेड केविन फीज ने एक मनोरंजन वेबसाइट से बातचीत में फिल्म की लंबाई को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से खुलासा किया था. केविन ने कहा, "हम फिल्म को उतने ही रनिंग टाइम के साथ रिलीज करेंगे. मैं आपको ये बता रहा हूं, यह परफेक्ट होने जा रही है. इसकी रनिंग टाइम बिलकुल परफेक्ट होगी जितना किसी फिल्म का रनिंग टाइम होना चाहिए."
फिल्म का निर्देशन रूसो ब्रदर्स (एंथनी रूसो और जो रूसो) कर रहे हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर की कहानी को आगे बढ़ाती. फिल्म का विलेन इस बार भी थैनोज होगा. थैनोज ने फिल्म के पिछले पार्ट में आधी दुनिया को खत्म कर दिया था. इस खात्मे के बाद पृथ्वी पर गिने चुने हॉलीवुड स्टार्स ही रह गए. अब क्या वे सब मिलकर थैनोज का खात्मा कर पाएंगे? क्या बाकी के स्टार्स वापस आएंगे? यही फिल्म की कहानी होगी.