Advertisement

Avengers की एडवांस बुकिंग शुरू, बॉलीवुड नहीं IPL से होगा मुकाबला

देशभर में छाए IPL की दीवानगी के बीच हॉलीवुड लेकर आ रहा है अपलनी सबसे बड़ी फिल्म Avengers Infinity war. फिल्म की परफॉर्मेंस पर क्या पड़ेगा IPL का असर.

Avengers Infinity war और IPL Avengers Infinity war और IPL
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

मार्वल स्टूडि‍योज की सबसे बड़ी सुपरहीरो फिल्म Avengers Infinity war को भारत में रिलीज होने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन मेकर्स ने इस फिल्म की पॉपुलेरिटी को देखते हुए फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी पहले शुरू कर दी है. रवि‍वार से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Avengers Fever: Hulk बने सनी देओल, तो अजय देवगन हैं ब्लैक पैंथर

Advertisement

इससे लगता है कि हॉलीवुड भी अब बॉलीवुड की एडवांस बुकिंग वाली स्ट्रेटजी को फॉलो कर रहा है. क्योंकि इससे पहले टाइगर जिंदा है और बागी 2 की शुक्रवार को रिलीज डेट से पहले रविवार को ही टिकट की एडवांस बुकिंग ऑपन हो गई थी.

Avengers मेकर्स ने एडवांस बुकिंग को लेकर तो बॉलीवुड के इस पैंतरे को तो अपना लिया लेकिन क्या उन्होंने इस समय बॉलीवुड के लिए सबसे बड़े चैलेंज बने IPL इवेंट को नजरअंदाज कर दिया है?

IPL इफैक्ट: बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज डेट टली, अक्टूबर की कमाई में गिरावट

बॉलीवुड फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए तैयार हैं लेकिन हर बार की तरह इस बार भी समझदारी दिखाते हुए मेकर्स ने अपनी फिल्मों को IPL 2018 के मौके पर रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है. IPL फीवर देशभर में हर साल की तरह इस साल भी चर्म पर है और शायद दर्शकों इससे बड़ा एंटरटेनमेंट और कहीं खोजना ही नहीें चाहते. यहां तक कि जो फिल्में IPL से पहले रिलीज हुईं और जिनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ग्राफ शानदार रहा उन फिल्मों की कमाई में भी IPL के आगाज के बाद गिरावट देखने को मिली है. उदाहरण के तौर पर वरुण धवन की फि‍ल्म अक्टूबर.

Advertisement

वरुण धवन स्टारर अक्टूबर को क्रिटिक्स  और दर्शकों की खूब सराहना मिली. बेहतरीन लव स्टोरी होने के बावजूद ipl की वजह से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन वैसा नहीं रहा जितने की उम्मीद थी. शूजित सरकार की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिनों में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला. लेकिन IPL के महासंग्राम के चलते अब इस फिल्म की कमाई में बढ़त केवल वीकेंड पर ही देखने को मिल रही है.

. Avengers Infinity war वर्सेज IPL 2018

अब देखना ये है कि क्या IPL के चलते एवेंजर्स भारतीय दर्शकों में अपना पुराने वाला चार्म पाने में सफल हो पाएगा. क्योंकि एवेंजर्स की पिछली फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई काफी शानदार रही थी यंहा तक कि एवेंजर्स की पुरानी सीरीस पहले ही बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. बता दें साल 2015 में रिलीज हुई Avengers-Age of Ultron फिल्म ने भारत में 77 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

अगर इस बार भी एवेंजर्स के साथ कोई बॉलीवुड फिल्म रिलीज होती है तो जाहिर सी बात है इन फिल्मों का बिजनेस बंटना तय है. क्योंकि एवेंजर्स के अलावा और भी कई हिट हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज भारत में देखने को मिला है. ऐसी कई शानदार हॉलीवुड फिल्में हैं जिन्होंन बॉलीवुड बॉक्स पर शानदार कमाई की. जैसे:

Advertisement

ब्लैक पैंथर(2018)- 38करोड़ रुपये भारत में

(2017) में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों की भारत में कमाई के आंकड़े

एनाबेल: क्रिएशन-44 करोड़

GUARDIANS OF THE GALAXY VOL 2- 21.8 करोड़

कॉन्ग स्क्ल आइलैंड- 22.5 करोड़

ब्यूटी एंड द बीस्ट- 26.78 करोड़

वंडर वुमेन-29 करोड़

ट्रांसफोमर्स: द लास्ट नाइट- 30 करोड़

इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं एवेंजर्स: Infinity War का ट्रेलर, 24 घंटे में बना रिकॉर्ड

 लेकिन इस बार एवेंजर्स का मुकाबला बॉलीवुड नहीं बल्कि बॉलीवुड से बड़ा इवेंट कहे जाने वाले IPL से है. IPL के हर मैच के साथ दर्शकों का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. तो क्या ऐसे में एवेंजर्स की नई फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल पाएगा? क्या वाकई IPL इस फिल्म के बिजनेस पर असर डालेगा? इन सवालों के जवाब इस फिल्म के ओपनिंग और वीकेंड कलेक्शन से मिल ही जाएंगे.  इस तर‍ह इस बार हॉलीवुड की टक्कर बॉलीवुड से नहीं बल्कि IPL से है. IPL VS Avengers के मुकाबले में कौन विनर होगा इसकी रिपोर्ट तो बॉक्स ऑफिस दे ही देखा. इसी के साथ अब ये इंडियंस को तय करना है कि वह अपने क्रिकेट हीरोज को पहले देखना पसंद करते हैं या फिर एवेंजर्स के हीरोज को.

बता दें Avengers infinity war फिल्म भारत में 27 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है और IPL 2018 का फाइनल 27 मई को है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement