Advertisement

फिल्मी दुनिया से दूर अपना स्पा बिजनेस संभाल रही हैं ये मशहूर एक्ट्रेस

90 के दशक की महशूर एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने आमिर से लेकर सलमान खान जैसे सितारों के साथ काम किया है. उस जमाने में वह टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती थीं. आयशा ने 11 साल की उम्र में पहली फिल्म कैसे-कैसे लोग की थी.

आयशा जुल्का आयशा जुल्का
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

90 के दशक की महशूर एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने आमिर से लेकर सलमान खान जैसे सितारों के साथ काम किया है. उस जमाने में वह टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती थीं. आयशा ने 11 साल की उम्र में पहली फिल्म कैसे-कैसे लोग की थी. इस डेब्यू फिल्म से उन्हें बड़ी पहचान मिली थी. आज आयशा अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उनका बर्थडे 28 जुलाई को होता है.

Advertisement

आयशा ने साल 1992 में अक्षय कुमार के साथ 'खिलाड़ी' और आमिर खान के साथ 'जो जीता वही सिकंदर' जैसी फिल्में की थी. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थीं. दोनों फिल्मों की सफलता ने आयशा के करियर को पंख लगा दिए थे. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लगातार एक से बढ़कर हिट फिल्में दी हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो आयशा ने अपने करियर की ऊंचाईयों पर आकर फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था. जानकारी के अनुसार उन्होंने शादी के बाद अपना स्पा बिजनेस खोल लिया था और आज वह इस बिजनेस को संभाल रही हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी. उन्होंने कहा था, ''मैं इन दिनों अपनी कंपनी SamRock में व्यस्त हूं. इस कंपनी को मैंने अपने पति के साथ मिलकर खोला है.''

Advertisement

बॉलीवुड करियर के दौरान आयशा की जोड़ी अक्षय कुमार के साथ खूब जमी और उनके अफेयर के चर्चे भी रहे. इसी के साथ आयशा का नाम नाना पाटेकर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी जोड़ा गया. कुछ रिपोर्ट्स के माध्यम से बताया गया था कि आयशा का करियर गलत फिल्मों के चुनाव के कारण खत्म हो गया था. लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के कारण उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ने के फैसला लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement