Advertisement

सलमान के जीजा की डेब्यू मूवी का दूसरा शूटिंग शेड्यूल पूरा, ऐसे मना जश्न

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज करने जा रहे हैं. फिल्म लवरात्रि‍ से वो बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय की शुरुआत करेंगे. हाल ही में फिल्म के सेकंड शेड्यूल की शूटिंग पूरी हुई है.

आयुष कपूर आयुष कपूर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज करने जा रहे हैं. फिल्म लवरात्रि‍ से वो बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय की शुरुआत करेंगे. हाल ही में फिल्म के सेकंड शेड्यूल की शूटिंग पूरी हुई है.

आयुष शर्मा फिल्म में उनकी को-स्टार वरीना हुसैन के साथ गुजरात के अहमदाबाद में शूटिंग कर रहे थे. ये फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग थी, जो अब खत्म हो गई है. शूटिंग खत्म होने पर फिल्म की टीम ने जश्न मनाया और केक भी काटा.

Advertisement

डांस क्लास के बाहर आयुष शर्मा के साथ दिखीं वरीना, सलमान की पसंद

आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. फोटो पर कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, केक काटने पर सब मेरे लिए बर्थडे सॉन्ग गा रहे हैं. बता दूं कि ये मेरा बर्थडे नहीं है. ये फिल्म लवरात्रि‍ के दूसरे शेड्यूल के खत्म होने की खुशी में है.

फिल्म में आयूष एक गुजराती लड़के की भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म में वो वरीना से इश्क फरमाते नजर आएंगे. बता दें कि फिल्म में वरीना ने एक बैले डांसर का रोल प्ले किया है.  दोनों कलाकार नवरात्रि‍ के दौरान मिलते हैं और उनके बीच प्यार धीरे-धीरे बढ़ता है.

सलमान के ट्वीट से चर्चा में आई ये लड़की, ऐसा है कैडबरी गर्ल का सफ़र  

उन्होंने सलमान के बारे में बात करते हुए कहा, सलमान काफी हेल्पफुल हैं. वो मुझे समय-समय पर गाइड करते रहते हैं. मैने उनसे सीखा है कि कैसे आप फिल्म में अपने किरदार से वाकिफ होते हैं और उसे स्क्रीन के समने पेश करते हैं. फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है. फिल्म की रिलीज डेट अक्टूबर 5, 2018 रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement