Advertisement

करवा चौथ पर बढ़ गई 'बधाई हो' की कमाई, अब तक इतना कलेक्शन

बधाई हो आयुष्मान खुराना की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. इससे पहले वे अंधाधुन में नजर आए थे, जो काफी सराहा गया.

बधाई हो की स्टार कास्ट बधाई हो की स्टार कास्ट
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर 'बधाई हो' हिट फिल्मों में शामिल हो गई है. फिल्म लगातार कमाई कर रही है. दूसरा हफ्ता भी बॉक्स ऑफिस के लिहाज से अच्छा रहा. करवा चौथ पर यानी शनिवार को शुक्रवार की तुलना में दोगुनी कमाई फिल्म ने की.

फिल्म क्रिटिक और जानकार तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, दूसरे वीकेंड के शुरुआती दो दिन में फिल्म ने 9.90 करोड़ रुपए कमाए. शुक्रवार को 3.40 करोड़ और शनिवार को 6.50 करोड़ का कलेक्शन रहा. फिल्म अब तक 76 करोड़ रुपए कमा चुकी है.   

Advertisement

ये फिल्म दशहरा वीकेंड में गुरुवार को रिलीज हुई थी. पहले दिन यानी गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन 7.35 करोड़, शुक्रवार को 11.85 करोड़, शनिवार को 12.80 करोड़, रविवार को 13.70 करोड़, सोमवार को 5.65 करोड़, मंगलवार को 5.50 करोड़, बुधावार को 5 करोड़ और गुरुवार को 4.25 करोड़ रहा.

आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म

महज 20 करोड़ के बजट में बनी "बधाई हो" फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. इससे पहले हाल ही में रिलीज हुई थ्रिलर "अंधाधुन" आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक "अंधाधुन" ने दूसरे सप्ताह के अंत तक 50.85 करोड़ का कलेक्शन किया. भारत में फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 61.15 करोड़ रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement