Advertisement

आयुष्मान की आर्टिकल 15 ने बॉक्स ऑफिस पर बनाई खास जगह, कमाए इतने करोड़

आयुष्मान की आर्टिकल 15 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन 5.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और अब दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है.

आर्ट‍िकल 15 में आयुष्मान खुराना आर्ट‍िकल 15 में आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

आयुष्मान खुराना स्टारर आर्ट‍िकल 15 ने पहले दिन अच्छी शुरूआत कर बॉक्स ऑफिस पर अपने पांव जमा लिए हैं. यह फिल्म पहले दिन 5.02 करोड़ की कमाई कर आयुष्मान खुराना की सेकेंड बिगेस्ट ओपनर बन गई है. अब फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखें तो ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्शन ट्वीट कर बताया कि फिल्म का सेकेंड डे कलेक्शन 7.25 करोड़ है. इसके साथ ही फिल्म ने कुल 7.25 करोड़ की कमाई कर ली है.

Advertisement

तरन आदर्श ने ट्वीट में इंडिया वर्सेज इंग्लैंड मैच का भी जिक्र किया है. उन्होंने फिल्म की रु्तार को इसी तरह आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी है और लिखा है कि यह मैच आर्टिकल 15 फिल्म की रफ्तार के बीच स्पीड ब्रेकर का काम कर सकता है.

इससे पहले ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया था कि आर्ट‍िकल 15 के व्यापार का ज्यादातर हिस्सा हाई-एंड मल्टीप्लेक्स से आ रहा है. उम्मीद की जा रही है कि रविवार को फिल्म की समीक्षा और सकारात्मक वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत फिल्म को और अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. बता दें कि दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी फिल्म की सराहना की है. एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिटिक्स और ऑडियंस को अपनी फिल्म को अच्छा फीडबैक देने के लिए थैंक्स कहा है.

Advertisement

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनीं आर्ट‍िकल 15 जाति भेदभाव के विषय पर बनी है. फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है. इसमें 2014 में बदायूं में हुए गैंग रेप और मर्डर को भी जोड़ा गया है. इसमें आयुष्मान खुराना एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं.

गौरतलब है कि आर्ट‍िकल 15 इस वक्त शाहिद कपूर की कबीर सिंह के साथ टक्कर में है. कबीर सिंह रिलीज होने के दूसरे सप्ताह में भी सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सोशल सब्जेक्ट पर बनी आर्ट‍िकल 15 को लोगों का कितना प्यार मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement