Advertisement

आयुष्मान की आर्टिकल 15 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, पहले दिन कमाए इतने करोड़

आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 रिलीज हो गई है. फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला. सच्ची घटनाओं पर आधारित आर्टिकल 15 का कंटेंट चर्चा में बना हुआ है. वहीं फिल्म को लेकर कई कॉन्ट्रोवर्सीज भी हो रही हैं. लोग फिल्म को एंटी ब्राह्मण बता रहे हैं. जानिए फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की.

आर्टिकल 15 का एक सीन आर्टिकल 15 का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 रिलीज हो गई है और इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला है. सच्ची घटनाओं पर आधारित आर्टिकल 15 का कंटेंट चर्चा में बना हुआ है. वहीं फिल्म को लेकर कई कॉन्ट्रोवर्सीज भी हो रही हैं. लोग फिल्म को एंटी ब्राह्मण बता रहे हैं. लेकिन इस सब के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 5.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और इसी के साथ ये आयुष्मान की सेकंड बेस्ट फर्स्ट डे कलेक्शन वाली फिल्म बन गई है.

Advertisement

इस फिल्म का बजट लगभग 18 करोड़ बताया जा रहा है. उस लिहाज से 5 करोड़ फर्स्ट डे कलेक्शन शानदार है. फिल्म को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलने की उम्मीदे हैं. बैक टू बैक 2 हिट देने के बाद लोगों की आयुष्मान खुराना से उम्मीदें बढ़ गई हैं. आयुष्मान की फिल्म बधाई हो और अंधाधुन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. लोगों को फिल्म बहुत पसंद आई थीं.

आर्टिकल 15 का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. मूवी में आयुष्मान खुराना पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में हैं. ये एक्टर की पिछली फिल्मों से अलग है.

क्या है फिल्म की कहानी?

यूरोप में एक लंबा दौर बिता चुके अयान रंजन (आयुष्मान खुराना) अपने देश से बहुत प्यार करते हैं. वे अपने देश की दिलचस्प कहानियों को अपने यूरोपियन दोस्तों को सुनाते हुए गर्व महसूस करते हैं. बाद में अयान की पोस्टिंग इंडिया के एक गांव में होती है जहां दो लड़कियों का बलात्कार हुआ है और उन्हें पेड़ से लटका दिया गया है. पुलिस प्रशासन इस केस को रफा दफा करने का भरसक प्रयास करती है. अयान के लिए ये एक तगड़ा कल्चरल शॉक होता है. उसे अपने देश की एक अलग सच्चाई दिखाई देती है लेकिन वो इस केस की तह तक जाता है और इस पूरी यात्रा में उसे कई कड़वी सच्चाईयों का सामना करना पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement