Advertisement

आर्टिकल 15 को सेलेब्स का जबरदस्त रिव्यू, फिल्म को बताया 'मस्ट वॉच'

आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 देखने के बाद बॉ़लीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की है. उन्होंने आर्टिकल 15 को मस्ट वॉच फिल्म बताया है.

आर्टिकल 15 का पोस्टर आर्टिकल 15 का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 की बुधवार को मुंबई में स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस स्पेशल स्क्रीनिंग में बी-टाउन के नामी सितारों ने शिरकत की थी. शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. फिल्म देखने के बाद सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना की फिल्म की जमकर तारीफ की है. आर्टिकल 15 को मस्ट वॉच फिल्म बताया है.

Advertisement

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने स्क्रीनिंग के बाद ट्वीट कर आर्टिकल 15 और आयुष्मान खुराना की सराहना की है. स्वरा ने लिखा- "आयुष्मान खुराना और सभी का बेहतरीन काम. सभी को बधाई. इस फिल्म को बनाने के लिए शुक्रिया. आर्टिकल 15 जरूर देखना चाहिए.'' स्वरा ने एक्टर मोहम्मद जाशीन आयूब को टैग करते हुए उनकी उम्दा अदाकारी की भी तारीफ की है.

स्वरा के अलावा तापसी पन्नू को भी मूवी पसंद आई. तापसी ने ट्वीट कर लिखा- ''बातें बहुत हुई काम शुरू करें क्या?? कम स्पेस होने की वजह से सभी कलाकारों का नाम नहीं लिख सकती. हर किसी का नाम लिए जाने की जरूरत है. इसलिए मैं बस क्लैपिंग के साथ एंड कर रही हूं.''

डांसर शक्ति मोहन ने भी फिल्म को मस्ट वॉच बताया है. अंगद बेदी ने मूवी को पावरफुल बताते हुए सभी किरदारों के काम की तारीफ की है. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने फिल्म पर गर्व जताया है.  मनीष पॉल ने आर्टिकल 15 को ब्रिलियंट बताते हुए आयुष्मान खुराना के काम की तारीफ की है.

Advertisement

आर्टिकल 15 सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है. ये फिल्म 2014 में बदायूं में हुए रेप-मर्डर केस के बैकड्रॉप पर बनी है. फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 5.25 करोड़ का कारोबार कर सकती है. वैसे समाज का एक धड़ा मूवी को एंटी ब्राह्मण भी बता रहा है. अब देखना होगा कि विवादों से घिरी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement