Advertisement

आयुष्मान खुराना पर लगा फिल्म की कहानी चुराने का आरोप, बॉम्बे हाई कोर्ट में मामला दर्ज

बाला फिल्म की कहानी को लेकर आयुष्मान खुराना कानूनी पचड़े में फंस गए हैं.कमल कांत चंद्रा ने आयुष्मान, डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान पर कहानी चुराने के आरोप में बॉम्बे हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराया है.

आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

आयुष्मान खुराना के लिए साल 2018 बहुत ही शानदार रहा. पिछले साल आयुष्मान खुराना की रिलीज दो फिल्में बधाई हो और अंधाधुन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. लेकिन इस साल की शुरुआत में ही आयुष्मान कानूनी पचड़े में फंस गए. दरअसल, आयुष्मान खुराना, डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान बाला फिल्म बना रहे हैं. असिस्टेंट डायरेक्टर कमल कांत चंद्रा ने आरोप लगाया है कि बाला की कहानी उनकी फिल्म विग की कहानी चुराई गई है. इसे आधार बनाकर असिस्टेंट डायरेक्टर ने बॉम्बे हाईकोर्ट में आयुष्मान, डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.

Advertisement

टाइम्स ग्रुप की एक रिपोर्ट के अनुसार, कमल कांत चंद्रा ने कोर्ट को बताया है कि उन्होंने एक गंजे आदमी की कहानी का आइडिया आयुष्मान खुराना के साथ वॉट्सएप पर शेयर किया था. उन्होंने आगे बताया कि आयुष्मान को कहानी बहुत पसंद आई थी. कुछ समय बाद आयुष्मान ने कमल कांत को रिप्लाई करना बंद कर दिया और उन्होंने उनकी कहानी के कॉन्सेप्ट पर ही फिल्म की घोषणा कर दी.

रिपोर्ट के अनुसार बाला के डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया कि वह काफी समय से इस फिल्म की स्टोरी पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा- ''मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं है. हम पिछले चार-पांच महीने से फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. हो सकता है कि फिल्म का किरदार एक जैसा हो. मैं उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में कुछ भी नहीं जानता हूं और न ही मैं उनसे कभी मिला हूं. मैं पहले दिन से फिल्म की कहानी लिख रहा हूं. हो सकता है कि फिल्म की कहानी एक गंजे व्यक्ति पर आधारित हो.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement