Advertisement

आयुष्मान ने बताया फिल्में चुनने का फॉर्मूला, 'अधिक लोगों तक पहुंचने को इच्छुक''

आयुष्मान ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी हैं. सबसे खास बात है कि दर्शक उनके किरदार को भी खूब पसंद करते हैं और इस बात को खुद एक्टर ने भी स्वीकार किया है.

आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का अब एक जाना-माना नाम बन गए हैं. आयुष्मान ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी हैं. सबसे खास बात है कि दर्शक उनके किरदार को भी खूब पसंद करते हैं और इस बात को खुद एक्टर ने भी स्वीकार किया है.

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने IANS से कहा, मैं हमेशा ऐसी फिल्में चुनता हूं, जिसे थिएटर में बैठकर पूरा परिवार साथ में देख सके. आयुष्मान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

Advertisement

आयुष्मान ने कहा, 'एक एक्टर होने के नाते मैं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना और उनका एंटरटेनमेंट करना पसंद करूंगा. मैं ऐसी फिल्में चुनता हूं, जिसे पूरा परिवार थिएटर में साथ बैठकर देख सके. एक कलाकार के तौर पर दर्शकों को आपकी फिल्म का आनंद लेते हुए देखना बहुत खास होता है. इसके अलावा जब वह अपने साथ एक संदेश लेकर जाते हैं तो वह और भी ज्यादा अच्छा होता है.'

बदला है आयुष्मान खुराना का नजरिया

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान एक समलैंगिक आदमी की भूमिका में नजर आएंगे और उनका कहना है कि यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करेगी.

एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा कि मैं एक छोटे शहर में पला-बढ़ा हूं और उस दौर में मुझे इन मुद्दों को लेकर खास जानकारियां नहीं थी लेकिन समय के साथ ही साथ एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी को लेकर मेरा नजरिया बेहतर हुआ है और मैंने ये एहसास किया है कि इस समुदाय के साथ कई स्टीरियोटाइप्स जुड़े हैं जिन्हें देखकर मुझे दुख होता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement