Advertisement

ड्रीम गर्ल: सीता के किरदार में दिखेंगे आयुष्मान, 3 लोग मिलकर पहनाते थे साड़ी

आयुष्मान खुराना की पिछली दो फिल्में अंधाधुन और बधाई हो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. इन दिनों वे ड्रीम गर्ल फिल्म में बिजी हैं. इस फिल्म में वे साड़ी पहने हुए नजर आएंगे.

आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

आयुष्मान खुराना की पिछली दो फिल्में अंधाधुन और बधाई हो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. इन दिनों वे ड्रीम गर्ल फिल्म में बिजी हैं. इस फिल्म में वे साड़ी पहने हुए नजर आएंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि वे इस फिल्म में एक लड़की का रोल प्ले करेंगे. आयुष्मान खुराना ने बताया कि वो लोगों की मदद से साड़ी पहन पाते थे.  

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने अपने कैरेक्टर को लेकर खुलासा किया. उन्होंने बताया, ''फिल्म की कहानी एक लड़के की है जो हमेशा साड़ी पहने रहता है. साड़ी पहनना आसान नहीं है बहुत कठिन है. इस दौरान तीन लोग मुझे साड़ी पहनने में मदद करते थे. लेकिन मुझे इस दौरान बहुत मजा आया.  हमने मथुरा और फरीदाबाद में इस फिल्म की शूटिंग की है. इस फिल्म में दो तरह के लहजे में डायलॉग बोलता हुआ नजर आऊंगा क्योंकि दोनों शहरों की भाषा में काफी फर्क है.''

ड्रीम गर्ल का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं. यह उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है. डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म में आयुष्मान उस व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे जो रामायण की सीता, महाभारत की द्रोपदी और कृष्णा लीला की राधा जैसे फीमेल कैरेक्टर का रोल प्ले करता है.

Advertisement

गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म में अपने किरदार का एक लुक शेयर किया था. जिसमें वे साड़ी, हाथों में चूड़िया और पैरों में चप्पल पहने हुए नजर आए थे. उनके पीछ एक जीवन मरण की दुकान भी नजर आई थी और रामलीला समिति का मंदिर भी दिखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement