Advertisement

कविताएं भी लिखने लगे हैं आयुष्मान खुराना, बताया कैसे पैदा हुआ शौक

आयुष्मान खुराना इन दिनों आर्टिकल 15 को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में उनके किरदार की काफी प्रशंसका की जा रही है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने किस चीज से प्रेरित होकर लिखना शुरू किया.

आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड कलाकारों में गिने जाते हैं. उनकी फिल्म आर्टिकल 15 को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता ही है इसके अलावा वह सिंगिंग से भी तारीफें बटोरते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी लिखी हुई कविताएं और शायरियां भी खूब पढ़ी और शेयर की जा रही हैं. आयुष्मान ने बताया है कि उनके अंदर पोएट्री का शौक कैसे पैदा हुआ.

Advertisement

आयुष्मान खुराना जब उत्तर प्रदेश में आर्टिकल 15 की शूटिंग कर रहे थे उस दौरान वे खूब सारे पोएटिक नोट्स इंस्टा पर शेयर करते रहते थे. कविता लिखने के बारे में उन्होंने बताया कि हमेशा ही ये बाहर आते रहते हैं, मैं कभी-कभार लिखने वाला हूं. उन्होंने बताया कि वे फरवरी और मार्च में शूटिंग कर रहे थे. वहां का समा बहुत खूबसूरत था. वहां पर काम करने में बहुत मजा आया. इसी दौरान उन्हें लिखने का शौक चढ़ा.  

आर्टिकल 15 की बात करें तो फिल्म के जरिए भारत में फैले जातिवाद और उसके प्रभाव के बारे में दिखाया गया है. फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. इसमें ईशा तलवार, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मनोज पाहवा हैं. फिल्म में आयुष्मान ने अयान रंजन का किरदार निभाया है जो उत्तर प्रदेश के लालगंज से है. फिल्म को वास्तविकता के पैमाने पर कुछ इस तरह से दिखाया गया है कि वो भारत के ग्रामीण इलाकों में फैले कास्ट सिस्टम की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है. धीमी शुरुआत के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. 

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान के पास इस समय तीन फिल्में हैं. वे ड्रीम गर्ल, बाला और गुलाबो सिताबो जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे. गुलाबो सिताबो में वे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement