Advertisement

Film Wrap: आयुष्मान की पत्नी को कैंसर डिटेक्ट, रजनी की 2.0 लीक

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को एक बार फिर कैंसर डिटेक्ट हुआ है. दूसरी ओर रजनीकांत और अक्षय की फिल्म 2.0 रिलीज होते ही लीक हो गई है.

फिल्म 2.0 फिल्म 2.0
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

जानिए बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें एक साथ.

नहीं बनी बात, तमाम जुगत लगाने के बावजूद लीक हो गई रजनी की 2.0

सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 को रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर तमिल रॉकर्स नामक वेबसाइट पर लीक कर दिया गया है. तकरीबन 514 करोड़ रुपये के बजट से बनी यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. इसमें रजनीकांत और अक्षय के अलावा एमी जैक्सन भी अहम किरदार में हैं.

Advertisement

सात फेरे लेने जोधपुर पहुंचीं प्र‍ियंका, फैंस ने यूं किया स्वागत

इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा, अमेर‍िकन स‍िंगर निक जोनस संग सात फेरे लेने के लिए राजस्थान के जोधपुर पहुंच गई हैं. प्र‍ियंका ने देश के खबसूरत शहर जोधपुर को शादी के लिए चुना है. प्र‍ियंका का ये देसी अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

दोबारा डिटेक्ट हुआ कैंसर, आयुष्मान की पत्नी ने लिखा- आधी जंग बाकी

बॉलीवुड एक्टर आष्युष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहीं हैं. हाल ही में वो कैंसर का इलाज करा कर काम पर वापस लौट आई थीं. लेकिन अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में बताया कि उनका ब्रेस्ट कैंसर स्टेज "1st A" पर पहुंच चुका है. पहले ये स्टेज "0" पर था. आम भाषा में इस मेडिकल टर्म को समझें तो ताहिरा को इलाज के दौरान दोबारा कैंसर डिटेक्ट हुआ है.

Advertisement

इस शो की TRP से पिछड़े KBC-बिग बॉस, टॉप-10 से बाहर कसौटी

बार्क की 47वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. नागिन-3 इस बार दूसरे नंबर पर खिसक गया है. कसौटी टॉप-10 से फिर बाहर हो गया है. कौन बनेगा करोड़पति की रेटिंग में सुधार हुआ है. लेकिन इसे टॉप-10 में जगह नहीं मिली है. सीरियल राधाकृष्ण टीआरपी में चौथे नंबर पर है.

Review: विजुअल ट्रीट बेमिसाल, मसालेदार मूवी है रजनीकांत की 2.0

साल 2010  में जब डायरेक्टर एस. शंकर की फिल्म एंथीरन (रोबोट ) रिलीज हुई थी तो वह एक अलग तरह का प्रयोग था. उसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. 'चिट्टी' का किरदार सबको पसंद आया था. अब करीब 8 साल के बाद उस फिल्म को आगे बढ़ाते हुए शंकर ने 2.0 बनाई है.

VIDEO: अंडरगारमेंट्स लेकर करणवीर ने पोज दिया तो ऐसे उड़ा मजाक

बिग बॉस-12 का एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें करणवीर बोहरा, लड़कियों के अंडरगारमेंट्स लेकर पोज दे रहे हैं. करणवीर का ये फनी एक्ट फैंस को पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement