Advertisement

आयुष्मान की पत्नी ब्रेस्ट कैंसर से बाल-बाल बचीं, कहा- अब मैं भारत की हाफ एंजेलिना

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को डॉक्टर्स ने ब्रेस्ट कैंसर की कगार पर पाया. लेकिन ताहिरा इसे लेकर हैरान नहीं है, बल्क‍ि खुद को इससे लड़ने के लिए तैयार कर रही हैं.

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप में ब्रेस्ट कैंसर की कोश‍िकाएं विकसित होती पाई गई हैं. हालांकि यह अभी जीरो स्टेज पर हैं. समय पर चेकअप होने से ताहिरा बड़ी बीमारी से बच गईं. आयुष्मान की पत्नी ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसकी जानकारी दी है.

ताहिरा ने लिखा, "मुझे राइट ब्रेस्ट में DCIS (डक्टल कार्किनोमा इन सिटू) हुआ है. अब मैं एंजेलिना जोली का हाफ इंडियन वर्जन हो गई हूं. मैंने अपने डॉक्टर को कहा कि अब करदाश‍ियां को कॉम्प‍िटीशन देने का समय आ गया है. लेकिन किसी ने मुझे नहीं सुना. इसने मुझे जिंदगी की एक नई परिभाषा दी है."

Advertisement

 ताहिरा ने अस्पताल की अपनी एक तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने लिखा है कि ये तस्वीर आपको परेशान कर सकती है, मगर यही सच है. इसके अलावा, मैं सभी उम्र की महिलाओं को जागरूक करना चाहती हूं. मैं 35 साल की हूं, और मुझे मैमोग्राम से दो बार वापस कर दिया गया था. यदि कोई लक्षण आ जाता है, तो इसे एक सुरक्षात्मक रूप में सोचें और खुद की जांच कराएं.

ताहिरा ने लिखा, “आसान शब्दों में समझें तो शुरुआती चरण (स्टेज 0)/ कैंसर से पहले का चरण है जहां कैंसर कारक कोशिकाएं किसी एक ही जगह पर बढ़ रही होती हैं. नतीजतन मैं एंजेलिना जोली की आधी भारतीय संस्करण बन गई हूं (क्योंकि एक ही स्तन में कैंसर हुआ है) मैंने इस बार अपने डॉक्टर से कहा कि अब समय आ गया है कि कर्दाशियां को कुछ टक्कर दी जाए क्योंकि पामेला का समय बीत चुका है.”

Advertisement

आयुष्मान ने कहा कि ताहिरा ठीक हैं और सर्जरी के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.  उन्होंने कहा, “ हमें सदमा देने वाली खबर मिली थी. मुझे खुशी है कि उनकी सर्जरी हुई और सफल रही. वह साहसी हैं. पिछले चार दिन से मैं अस्पताल में था.”

आयुष्मान खुराना ने 2011 में ताहिरा से शादी की थी. पांच साल तक दोनों एक-दूसरे को डेट क‍िया था. ताहिरा पेशे से एक राइटर हैं. उन्होंने "आई प्रोमिस" नाम से एक किताब लिखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement