Advertisement

बादशाहो के सेट पर बच्चों की तरह रोई थीं इलियाना, बताई ये वजह

अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म बादशाहो की शूटिंग के दौरान बच्चों की तरह रोने लगी इलियाना डिक्रूज, जानें क्या है वजह?

इलियाना डिक्रूज इलियाना डिक्रूज
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

बादशाहो फिल्म रिलीज हो चुकी है. ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी कर रही है. फिल्म की कहानी जयपुर की खूबसूरत और चर्चित महारानी गायत्री देवी पर आधारित है. एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने महारानी गीतांजली के किरदार में नजर आ रही हैं. इलियाना के बारे में हाल ही में ये खबर भी आ रही है कि वह इस फिल्म की शूटिंग के आखि‍री दिन अचानक बच्चों की तरह रोने लगीं.

Advertisement

आखिर सेट पर ऐसा क्या हुआ कि इलियाना खुद को रोने से रोक नहीं पाईं?

इलियाना ने एक इंटरव्यू में खुद इसका खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह एक बार बादशाहो के सेट पर इस कदर भावुक हुईं कि उनकी आंखों से आंसू छलक गए. इलियाना ने कहा, 'वह फिल्म के किरदार गीतांजली से इस कदर जुड़ गईं थीं कि वह किरदार को जीने लगी थीं. इसी वजह से वह नहीं चाहती थीं कि उनके इस किरदार की शूटिंग खत्म हो. इलियाना ने यह भी कहा कि इस फिल्म की शूटिंग सेट से जाना नहीं चाहती थीं.' फिल्म का आखिरी सीन भी गीतांजली पर ही आधारित था और ये एक इमोशनल शॉट था. इलियाना ने सीन के बारे में बताया, 'ये फिल्म का आखि‍री सीन था जिसे फिल्माने से पहले ही मेरे आंसू निकल पड़े, क्योकि मैं वाकई सेट से जाना नहीं चाहती थी. मैं बहुत इमोशनल और अपसेट हो गई थी. और जैसे ही इस सीन का शूट शुरू हुआ मैं खुद को संभाल नहीं पाई और बस बच्चों की तरह रोने लगी. मैं इस तरह रो रही थी कि मुझे लगा कि अजय देवगन मुझे इस तरह‍ देखकर डर गए थे.'

Advertisement

इलियाना डिक्रूज ने किया बड़ा खुलासा, फैन ने की छेड़छाड़

बता दें कि इलियाना के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. उनकी पहले रिलीज हुई फिल्में रुस्तम और बर्फी के इमोशनल सीन्स की शूटिंग के दौरान भी वह कई बार भावुक हो चुकी हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement