Advertisement

एक्शन, रोमांस, दमदार डायलॉग से भरपूर है 'बादशाहो' का टीजर

अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' का टीजर सामने आया है. यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होगी.

फिल्म 'बादशाहो' फिल्म 'बादशाहो'
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अजय इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल और ईशा गुप्ता के साथ जबरदस्त एक्शन करते नजह आ रहे हैं.

टीजर की शुरुआत इमरजेंसी की घोषणा से होती है. एक हरियाणवी की भूमिका में अजय देवगन इस टीजर में अपनी आवाज के साथ सबको इंट्रोड्यूस करवाते है. फिल्म में अजय देवगन-इलियाना डिक्रूज और इमरान हाशमी-सनी के बीच कई बोल्ड सीन भी फिल्माए गए हैं जिसकी झलक टीजर में देखने को मिलती है. 'बादशाहो' की शूटिंग राजस्थान की खूबसूरत लोकेशन्स में की गई है.

Advertisement

अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

बता दें अजय देवगन स्टाटर बादशाहो के अब तक 6 पोस्टर रिलीज किए जा चुके है और आज सातवां पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है. टीजर रिलीज करने के कुछ घंटे पहले ही अजय ने अपने ट्विटर पर इस नए पोस्टर को शेयर किया.

यह फिल्म 1975 में इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी और महारानी गायत्री देवी के बीच जंग पर बनी है. बता दें कि बादशाहो 6 ठग की कहानी है जो इमरजेंसी के दौरान एक शानदार काम को अंजाम देते हैं. यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होगी.

देखें टीजर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement