Advertisement

बाहुबली-2 का सबसे ज्यादा प्रॉफिट, क्या होगा 2000 करोड़ क्लब का आगाज

बाहुबली 2 बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने अभी तक लगभग 1600 करोड़ रुपये कमा लिए है. अगर ऐसा ही रहा तो फिल्म् जल्द ही 2000 करोड़ रुपये के क्लब का आगाज कर सकती है...

बाहुबली-2 बाहुबली-2
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली 2' का शानदार कलेक्शन जारी है. फिल्म ने अभी तक 1600 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और बहुत तेजी से यह 2000 करोड़ रुपये की तरफ बढ़ रही है.

फिल्म की रिलीज को अब तक 23 दिन हुए हैं और रिलीज से पहले से ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म कम से कम 50 दिन तक टिकेगी. फिल्म ने चौथे रविवार को लगभग 6 करोड़ रुपये की कमाई की है. ऐसे में बाहुबली-2 जल्द ही 2000 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्मों के क्लब का आगाज कर सकती है.

Advertisement

फिर चलेगा बाहुबली और देवसेना की जोड़ी का जादू, इस फिल्म में आएंगे नजर

विदेशों में भी बेहतरीन  कमाई
फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी अच्छी कमाई कर रही है. विदेशी बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने पहले दिन 121 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीन दिन में 100 करोड़ रुपये और छह दिन में 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.

'बाहुबली 2' का नया रिकॉर्ड, 1000 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म

2017 में सबसे ज्यादा प्रॉफिट
2017 में बाहुबली-2 सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने अभी तक 464 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का मुनाफा 374 प्रतिशत का है. बता दें कि हिंदी में इतने शानदार आंकड़े किसी दूसरी डब फिल्म के अभी तक नहीं रहे हैं.

Advertisement

बाहुबली 2: 21 दिन में कमाए 1500 करोड़, कोई फिल्म नहीं टिकी इसके आगे

गौरतलब है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.


इस साल बस 4 फिल्में मुनाफे में
फिल्मीबीट की एक खबर के अनुसार, 2017 में अभी तक बस चार फिल्मों ने प्रॉफिट कमाया है. इस लिस्ट में बाहुबली-2 के अलावा जॉली एलएलबी 2, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और काबिल शामिल हैं. फिल्म ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार,  जॉली एलएलबी ने 160 प्रतिशत, बद्रीनाथ ने 159 प्रतिशत और काबिल ने 153 प्रतिशत प्रॉफिट कमाया है.

मेरी प्यारी बिंदु और सरकार-3 तो बाहुबली-2 के सामने नहीं टिक सकीं लेकिन हाफ गर्लफ्रेंड और हिंदी मीड‍ियम ने इसकी रफ्तार थोड़ी कसी है. अब देखते हैं कि क्या फिल्म 2000 करोड़ क्लब की शुरुआत कर पाती है या नहीं!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement