Advertisement

बाहुबली 2 को रजनीकांत ने बताया मास्टरपीस, राजामौली बोले-मिला भगवान का आशीर्वाद

'बाहुबली 2' रिकॉर्ड बनाने के साथ तारीफ भी खूब बटोर रही है. राजामौली की मानें तो इस फिल्म को 'भगवान' का आशीर्वाद मिला है...

बाहुबली 2 बाहुबली 2
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

'बाहुबली 2' को लेकर राजामौली को यूं तो बेहतरीन रिव्यूज मिल रहे हैं. लेकिन रजनीकांत ने फिल्म को लेकर जो ट्वीट किया, वह सबसे अलग है.

साउथ के सिनेमा के भगवान, रजनीकांत ने 'बाहुबली 2' देखने के बाद ट्विटर पर लिखा - 'बाहुबली 2' मास्टर पीस है और भारतीय सिनेमा को इस फिल्म पर गर्व है. देखें ट्वीट -

 

इस पर राजामौली ने जवाब दिया कि इससे बेहतर फिल्म के लिए कुछ नहीं हो सकता क्योंकि 'बाहुबली 2' को खुद भगवान ने आशीर्वाद दिया है. देखें ट्वीट -

Advertisement

आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.

सभी ने माना 'बाहुबली 2' का दम
प्र‍ियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट कि 'बाहुबली 2' शानदार फिल्म है . जिस पर राजामौली ने उनका शुक्रिया अदा भी किया.

रवीना टंडन को भी फिल्म शानदार लगी और उन्होंने कुछ ये लिखा -

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement