Advertisement

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से 'बाहुबली' को भी डराया गया था, नहीं हो पाई थी शूटिंग

'बाहुबली 2' आज रिलीज तो हो गई लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म के मेकर्स फिल्म के एक सीन की शूटिंग छत्तीसगढ़ के हांदावाड़ा वॉटरफॉल में करना चाहते थे लेकिन वो ममुकिन न हो पाई.

हांदावाड़ा वॉरफॉल में नहीं हो पाई बाहुबली 2 की शूटिंग हांदावाड़ा वॉरफॉल में नहीं हो पाई बाहुबली 2 की शूटिंग
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

छत्तीसगढ़ के हांदावाड़ा वॉटरफॉल को भारत के सबसे बड़े और खूबसूरत वॉटरफॉल्स में से एक माना जाता है. यहां 'बाहुबली 2' की टीम फिल्म की शूटिंग करना चाहती थी, लेकिन नक्सली एरिया होने के कारण उन्हें यहां शूटिंग की अनुमति नहीं मिली.

यह वॉटरफॉल घने जंगलों के बीच है. डायरेक्टर एसएस राजामौली 'बाहुबली 2' के झरने वाले सीन की शूटिंग यहां करना चाहते थे. उन्होंने अपनी टीम को इस जगह भेजा था. उनकी टीम ने वहां की तस्वीरें और वीडियोज राजामौली और प्रोड्यूसर अमित मासुरकर को दिखाई. वहां की तस्वीरें दोनों को बेहद पसंद आई और वो शूटिंग के लिए तैयार हो गए, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें पुलिस ने वहां शूट करने की परमिशन नहीं दी.

Advertisement

कहां है यह जगह:
रायपुर से 300 किमी की दूरी पर जगदलपुर है, वहां से 170 किलोमीटर की दूरी पर बारसूर है. यहां से 28 किलोमीटर आगे जाने पर हांदावाड़ा वॉटरफॉल आता है.

साउथ के 'रजनीकांत' बने प्रभास, फैन्स ने तस्वीरों पर चढ़ाया दूध

500 फीट की ऊंचाई से गिरते इस वॉटरफॉल में अभी तक ज्यादा लोग जा नहीं पाए हैं. यहां जाने का रास्ता बेहद कठिन है. दरअसल यह नक्सल इलाके में है और यहां इंद्रावती नदी भी बीच में पड़ती है. बारिश के दिनों में यहां आना तो नामुमकिन है.

बाहुबली का तीसरा पार्ट भी आएगा? ये हैं 5 पक्के सबूत

गौरतलब है कि 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' 28 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. इसके सारे शोज लगभग हाउसफुल चल रहे हैं. लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद भी आ रही है. ट्रेड एनालिस्टों की माने तो फिल्म 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय इतिहास की पहली फिल्म भी बन सकती है. फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, सत्यराज लीड रोल में हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement