Advertisement

अगर आपको भी 'बाहुबली 2' का इंतजार है तो इस खबर में आपके लिए कुछ खास है...

जितना इंतजार रिजल्ट और प्रमोशन का नहीं होता, उससे ज्यादा बेताबी लोगों को ये जानने की है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. अब असली वजह फिल्म बताएगी लेकिन तब तक ये तस्वीरें आपको कुछ अंदाजा जरूर दे सकती हैं...

'बाहुबली 2' 'बाहुबली 2'
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

पिछले साल 'बाहुबली' ने एक सवाल अधूरा छोड़ दिया था. अब 'बाहुबली 2' यह पहेली तो सुलझा ही देगी कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.

वैसे इन 'बाहुबली 2' की शूटिंग जोरों पर है और फैन्स इसकी हर खबर पर नजर जमाए हैं. आखिर दो भाइयों की दुश्मनी क्यों और कैसे हो गई, इसका पूरा पता तो लगना ही चाहिए. हालांकि इसका काफी अंदाजा तो पहले पार्ट में लग ही गया था. लेकिन बाहुबली और भल्लाल देव के बारे में गहराई से जानने का कौतुहल दर्शकों को फिर भी है.

Advertisement

वैसे हम ये वजह तो आपको नहीं बता सकते लेकिन कुछ तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर ये कहकर शेयर हो रही हैं कि ये 'बाहुबली 2' की शूटिंग की हैं, वो दिखा सकते हैं.

#Baahubali2 Location pic.twitter.com/VCWIQv3dw M

— GURU (@veerutherocker) September 19, 2016


 

और ये तस्वीरें प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं-

 

 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement