Advertisement

'बाहुबली 2' का दिखेगा दम, भारत में 6500 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज

फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' भारत में 6500 स्क्रीन्स में दिखाई जाएगी...

'बाहुबली 2' का पोस्टर 'बाहुबली 2' का पोस्टर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 16 मार्च को रिलीज हुआ ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद है. यह फिल्म रिलिज होने से पहले कई रिकॉर्ड्स बना चुकी है.

फिल्म ने इतने कम समय में सबसे ज्यादा बार ट्रेलर देखे जाने का रिकॉर्ड बना दिया. फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 20 सेकंड का है. जो 4 भाषाओं हिंदी, तेलेगु, तमिल और मलयालम में लॉन्च हुआ है.

Advertisement

जानें कितनी स्क्रीन्स में होगी रिलीज
एक रिपोर्ट के मुताबिक 'बाहुबली- द कंक्लूजन' को सिर्फ भारत 6500 स्क्रीन्स में रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा नॉर्थ अमरीका में 750 स्क्रीन्स और दुनिया के करीब 30 देशों में 1000 स्क्रीन्स होगी. बता दें कि फिल्म के दोनों भागों को मिला कर करीब 450 करोड़ की लागत है. 'बाहुबली 2' के थिएट्रिअल राइट्स नार्थ अमरीका के डिस्ट्रिब्यूटर्स ग्रेट इंडिया फिल्म्स को 7 मिलियन डॉलर में बेचे गए हैं. जबकि उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वहां 15 मिलियन डॉलर का फायदा करेगी. इससे पहले नॉर्थ अमरीका से आमिर खान की दंगल ने करीब साढ़े 12 मिलियन कमाए थे.

दोगुने दाम में बिके राइट्स
साल 2015 में आई फिल्म के पहले पार्ट 'बाहुबली-द बिगनिंग' से फिल्म को 650 से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन हुआ था, जिसमें प्रोड्यूसर का शेयर करीब 250 करोड़ का रहा. डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी खासा मुनाफा हुआ था. लिहाजा, 'बाहुबली 2' के राइट्स लगभग पहली फिल्म से दोगुने दाम में बेचे गए हैं.

Advertisement

फिल्म प्रमोशन का है हिस्सा
'बाहुबली 2' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के डायरेक्टर राजामौली ने बताया कि 'बाहुबली 2' की रिलीज से एक या दो हफ्ते पहले ही 'बाहुबली' भी थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. 'बाहुबली' को दोबारा रिलीज करने की वजह नई फिल्म का प्रमोशनल प्लान ही बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म के डिस्ट्रि‍ब्यूटर अनिल थडानी ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है और वे आश्वस्त हैं कि इससे 'बाहुबली 2' की कलेक्शन दमदार होगी.

क्यों बनी फिल्म दो हिस्सों में
मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के दौरान निर्देशक ने फिल्म को दो पार्ट में बनाए जाने की वजह का खुलासा भी किया था. उन्होंने बताया कि फिल्म को दो पार्ट में इसलिए बनाया क्योंकि कहानी लंबी थी. हमारा विचार बाहुबली को फ्रेंचाइज करने का नहीं था, लेकिन बाहुबली की दुनिया अब कॉमिक्स, टीवी सीरीज और नॉवेल्स तक जाएगी. हमने इफेक्ट्स और एक्शन सीक्वेंस को बढ़ाया है, कहानी अब पहले की तरह नहीं है.

फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया , राम्या कृष्णन, सत्यराज लीड रोल में हैं. यह फिल्म इस साल 28 अप्रैल को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement