Advertisement

रजनीकांत की राजनीति पर 'कटप्पा' का वार, कहा- ये सब बिजनेस है

बाहुबली फिल्म में कटप्पा का रोल करने वाले सत्यराज ने रजनीकांत की आध्यात्मिक राजनीति पर तंज कसा है.

रजनीकांत, सत्यराज रजनीकांत, सत्यराज
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:42 AM IST

रजनीकांत अपनी आगामी फिल्म काला और राजनीति में एंट्री करने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनके राजनीति में आने को जहां कई लोगों ने सपोर्ट किया है. वहीं कईयों को उनका पॉलिटिक्स में आना पसंद नहीं आया. बाहुबली फिल्म में कटप्पा का रोल करने वाले सत्यराज ने रजनीकांत की आध्यात्मिक राजनीति पर तंज कसा है.

दोनों एक्टर्स के बीच विचारधारा को लेकर हमेशा से ही क्लैश देखा गया है. एक इवेंट में सत्यराज ने कहा, आध्यात्मिक बिजनेस कुछ नहीं बस एक बिजनेस है. एक रियल नेता वो होता है जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है. लेकिन कुछ लोग इसे बिजनेस की तरह ले रहे हैं और इसे आध्यात्मिक राजनीति कह रहे हैं.

Advertisement

कावेरी जल विवादः SC के फैसले से नाखुश रजनीकांत और कमल हासन

रजनीकांत की हिमालयन यात्रा पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ''लेकिन उसका हमसे क्या मतलब? क्या हम लोग शांति की तलाश के लिए पहाड़ों पर जाते हैं. हमने पेरियार में पढ़ाई की है, मैं पहले से शांति में हूं. मुझे कही जाने की जरूरत नहीं है. जब मैं सुबह ब्रश करता हूं तो शांति से करता हूं. जब शेविंग करता हूं वो शांति से करता हू. इडली खाता हूं वो भी शांति से खाता हूं.''

कर्नाटक में 'बाहुबली- 2' का विरोध, 'कटप्पा' ने मांगी माफी!

बता दें, फिल्‍म बाहुबली-2 की रिलीज के दौरान में सत्‍यराज के कावेदी नदी पर दिए कन्नड़ विरोधी बयान पर विवाद शुरू हो गया था. इससे कर्नाटक के लोग नाराज हो गए थे. जिसके बाद फिल्‍म का कर्नाटक में विरोध हुआ था. विवाद को शांत करने के लिए सत्यराज ने अपने बयान पर माफी मांगी थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement