Advertisement

...आइसक्रीम के दीवाने हैं 'बाहुबली' फेम प्रभास

फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' में बाहुबली के किरदार से लोगों के दिलों को जीतने वाले एक्टर प्रभास को आइसक्रीम बहुत पसंद है.

प्रभास प्रभास
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 30 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

'बाहुबली : द बिगनिंग' की लोकप्रियता इतनी फैली है कि फैन्स इसके मुख्य किरदार बाहुबली यानी प्रभास के हर कदम पर नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल इस फिल्म के सीक्वल 'बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन' के लिए प्रभास काफी पसीना बहा रहे हैं.

उन्होंने चार महीने तक जी-तोड़ मेहनत की और पूरी तरह से अपने 'डाइट चार्ट' को फॉलो किया. इसके लिए प्रभास को जंक फूड, मीठा और आइसक्रीम खाना सख्त मना है, लेकिन अगर बात आइसक्रीम की हो, तो एक्टर को रोकना मुश्किल है.

Advertisement

प्रभास से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रभास को आइसक्रीम बेहद पसंद है और उनका पसंदीदा फ्लेवर 'फ्रूट एक्सॉटिका' है, जिसे वह सख्त हिदायत के बावजूद भी कभी-कभार खा ही लेते हैं. बाहुबली मनमौजी हैं और इसलिए इस बात पर फिल्म के निर्देशक एस. राजामौली भी नाराज नहीं होते.

बता दें कि इन दिनों 'बाहुबली' की शूटिंग चल रही है. और अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी. एक तो फिल्म का क्रेज खूब है तो वहीं गुड फ्राइडे के मौके पर इसका आना वाकई बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के नए रिकॉर्ड कायम कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement