Advertisement

'बाहुबली' प्रभास के साथ भी झगड़ चुकी हैं कंगना, खुद मानी बात

करण जौहर और रितिक रोशन के साथ अभी विवाद थमा नहीं था कि कंगना की एक और लड़ाई सामने आ गई है. इस बार बॉलीवुड की 'क्वीन' ने बताया है कि 'बाहुबली' के साथ भी उनका पंगा है...

प्रभास के साथ हुआ है कंगना का झगड़ा प्रभास के साथ हुआ है कंगना का झगड़ा
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

कंगना रनोत फिल्मों से ज्यादा मशहूर अपने विवादों और बयानों के लिए हैं. हालांकि फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए वह तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं लेकिन बोल्ड बयान देने में भी वह कम नहीं हैं.

हाल ही में करण जौहर के शो पर वह उनको ही खरी-खरी सुनाकर आ गईं. और अब खुलासा किया है कि 'बाहुबली' प्रभास के साथ भी उनका झगड़ा हो चुका है.

Advertisement

शाहिद का किस नहीं आया कंगना को पसंद

कंगना ने पिछले दिनों 'रंगून' को प्रमोट करते हुए तेलगू चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि प्रभास के साथ उनका झगड़ा 'एक निरंजन' के सेट पर हुआ था. कंगना ने कहा था- 'एक निरंजन' की शूटिंग के दौरान प्रभास और मेरे बीच विवाद हुआ था. हम दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी. मैंने फिल्म के शूट के बाद उनके साथ संपर्क खो दिया था और लंबे गैप के बाद उन्हें 'बाहुबली' में देखा.

कंगना पर ऐसे ली अध्ययन सुमन ने चुटकी

हालांकि अब कंगना ने प्रभास की तारीफ ही की. उन्होंने कहा- प्रभास के लिए मैं खुश हूं और उम्मीद है कि मेरी करियर ग्रोथ से उनको भी उतनी ही खुशी मिलेगी.

कंगना को करण की नसीहत, लोग नहीं पसंद तो छोड़ दो बॉलीवुड

Advertisement

अब देखते हैं कि क्या प्रभास की ओर से कंगना के लिए कोई कमेंट आता है!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement