Advertisement

रोमांटिक सॉन्ग बारिश रिलीज, कमजोर गाने में बेरंग दिखी पारस-माहिरा की केमिस्ट्री

बारिश सॉन्ग को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया मिली जुली है. पारस और माहिरा के फैन्स ने जहां गाने का जमकर गुण गान किया है वहीं बाकी लोगों ने गाने की और इसके वीडियो में दिखाए गए स्क्रीनप्ले की बुराई की है.

माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का म्यूजिक वीडियो 'बारिश' 10 मार्च को होली के दिन रिलीज हुआ. गाने में पारस और माहिरा की कमजोर केमिस्ट्री नजर आ रही है. वीडियो में पारस और माहिरा का रोमांस कम और तकलीफ ज्यादा नजर आ रही है. म्यूजिक वीडियो में जो कहानी दिखाई गई है वो है दो प्रेमियों के एक दूसरे से बिछड़ने पर होने वाली तकलीफ की.

Advertisement

वीडियो में दिखाया गया है कि पारस और माहिरा की शादी होने जा रही है तभी पारस को पुलिस पकड़कर ले जाती है. पारस से बिछड़ने की तकलीफ में माहिरा अपनी जान गंवा देती हैं. और जब तक पारस जेल से बाहर आते हैं तब तक माहिरा की मौत हो जाती है. जब पारस माहिरा से मिलने उनकी कब्र पर जाते हैं तो उनकी रूह उनसे मुलाकात करती है. बता दें कि गाना यूट्यूब पर टॉप 4 पर ट्रेंड कर रहा है लेकिन ये वो करिश्मा दिखा पाने में नाकाम रहा जिसकी उम्मीद की जा रही थी.

वीडियो के अलावा बात करें अगर गाने की तो इसे लिखा है टोनी कक्कड़ ने और गाया है निखिल डिसूजा सोनू कक्कड़ ने. प्रोडक्शन अंशुल गर्ग ने किया है और एडिटिंग विनय पाल की है. गाने के बोल हैं "बारिशों में आंसुओं का पता नहीं चलता." गाने को इमोशनल और रुहानी बनाने की कोशिश जरूर की गई है लेकिन कहना होगा कि ये वो फील देता नहीं है जिसे ध्यान में रखकर शायद इस गाने को बनाया गया था.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर एक्टिव होने लगी हैं करीना, शेयर की अपनी पहली स्टोरी

स्वयंवर हुआ तो ये 3 सुपरस्टार्स चाहती हैं तमन्ना, ऋतिक का नाम भी शामिल

इंप्रेस नहीं कर पाया पारस-माहिरा का गाना

गाने पर पब्लिक के रिएक्शन की बात करें तो कमेंट बॉक्स में लोगों की प्रतिक्रिया मिली जुली है. पारस और माहिरा के फैन्स ने जहां गाने का जमकर गुण गान किया है वहीं बाकी लोगों ने गाने की और इसके वीडियो में दिखाए गए स्क्रीनप्ले की बुराई की है. बता दें कि इससे पहले आसिम रियाज और जैकलीन फर्नांडिस का गाना मेरे अंगने में रिलीज हो चुका है. वीडियो ठीक रहा लेकिन इसके गाने को कुछ खास रिएक्शन नहीं मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement