Advertisement

बाबा सहगल ने बनाया वैलेंटाइन्स डे स्पेशल सॉन्ग, वीडियो वायरल

Baba Sehgal has a Valentine's Day song बाबा सहगल ने वैलेंटाइन्स डे पर अपने फैन्स को एक नया तोहफा दिया है. उन्होंने इस खास दिन के लिए एक खास गाना तैयार किया.

बाबा सहगल बाबा सहगल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

बाबा सहगल ने वैलेंटाइन्स डे पर अपने फैन्स को एक नया तोहफा दिया है. उन्होंने इस खास दिन के लिए एक खास गाना तैयार किया. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को काफी पॉपुलैरिटी मिल रही है. ये देखते ही देखते वायरल हो गया.

सहगल के इस गाने के बोल हैं- "बेबी मेरी तू गर्लफ्रेंड बनजा, गल मेरी तू मानजा, एक  बारी मेनू कहदे हनी, देन वी विल गेट मैरिड इन जर्मनी." सहगल ने इस गाने का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.  बाबा सहगल ने पिछले हफ्ते भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अलग-अलग ड्रेसअप में डांस करते नजर आए थे. वे अपने घर पर दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

बाबा अपने म्यूजिक को सबसे अलग मानते हैं. वे खुद को बॉलीवुड का हिस्सा कहलाना भी पसंद नहीं करते. एक इंटरव्यू में बाबा कह चुके हैं- “मैं बॉलीवुड के लिए नहीं बना हूं. बॉलीवुड मुझे कभी पसंद नहीं आया. यह हमेशा थोड़ा डरा हुआ और असुरक्षित रहा है. ‘ठंडा ठंडा पानी’ से पहले मैं बप्पी लहरी के बंगले पर अपना कैसेट देने गया था. उन्होंने मेरा गाना सुना और कहा कि यह अच्छा है और मैं समय आने पर आपको बुलाऊंगा. मुझे आश्चर्य होता है कि आप कैसे मुझे बुलाएंगे जबकि आपके पास मेरा नंबर तक नहीं है.”

उन्होंने कहा, “उस समय बप्पी जी के पिता जी जीवित थे और वह बहुत अच्छे इंसान थे. वह पिता की तरह व्यवहार करते थे. वह सुनश्चित करते थे कि कोई कलाकार उनके घर से भूखा नहीं जाना चाहिए. यह बप्पी जी के परिवार की बहुत खास बात थी. जब कभी आप वहां जाते हैं तो आप भरपेट खाकर ही लौटते थे जो एक बहुत अदभुत बात थी.”

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement