Advertisement

'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम एक्ट्रेस की शादी मुश्क‍िल में? खुद को बताया सिंगल मदर

पांच साल पहले हुई थी चाहत खन्ना की शादी,अब खुद को बताया सिंगल मदर

चाहत खन्ना प‍त‍ि फरहान मिर्जा के साथ. चाहत खन्ना प‍त‍ि फरहान मिर्जा के साथ.
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

पॉपुलर सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में साक्षी तंवर की छोटी बहन के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सबको चौंका दिया है. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि फरहान मिर्जा के साथ पांच साल पहले हुई उनकी शादी परेशानी में हैं.

एकता कपूर के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' से लोकप्रिय हुईं चाहत खन्ना ने 5 साल पहले फरहान मिर्जा से दूसरी शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें भी पोस्ट कीं. लेकिन चाहत ने हाल ही में अपनी बेटियों के साथ पोस्ट तस्वीर संग ल‍िखा,  'मेरी जिंदगी का सिर्फ एक ही मकसद है कि मैं तुम्हारी जिंदगी परियों जैसी बना दूं.' इस पोस्ट के साथ उन्होंने #singlemom हैशटैग दिया. चाहत की बेटियों के नाम जौहर और अमायरा हैं.

Advertisement

इस सबको देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या चाहत की दूसरी शादी तनाव के दौर से गुजर रही है. इतना ही नहीं हाल ही में चाहत खन्ना ने अपना जन्मदिन मनाया है. इस दौरान उन्होंने अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा था, ''जब जिंदगी अंधेरे को पार कर जाती है तो वह ताकतवर हो जाती है...अंधेरे का खौफ नहीं रहता, हीरे की इस खूबसूरत अंगूठी ने मेरे जन्मदिन को खास बना दिया''

'बड़े अच्छे लगते हैं' की एक्ट्रेस हैं प्रेग्नेंट, शेयर की बेबी बंप की तस्वीर

बता दें कि चाहत खन्ना की पहली शादी भरत नरसिंहानी से हुई थी. ये पहली बार 2002 में मिले थे. उस वक्त चाहत महज 16 साल की थी. दिसंबर 2006 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि, शादी के कुछ ही महीनों बाद वे पति से अलग हो गईं. एक्ट्रेस ने भरत पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. फरवरी 2013 में एक्ट्रेस ने फरहान मिर्जा से शादी की.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement