Advertisement

बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने दूसरे दिन की बंपर कमाई

बड़े पर्दे पर वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी तीन साल बाद लौटी है. पहले दिन बेहतरीन कमाई के बाद पिल्म ने दूसरे दिन भी बंपर कलेक्शन किया है.

वरुण धवन और आलिया भट्ट वरुण धवन और आलिया भट्ट
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

वरुण धवन-आलिया भट्ट स्टारर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई थी. दूसरे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म को वीकेंड होने का फायदा मिला और फिल्म ने करीब 15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. फिल्म को रविवार और होली का भी फायदा मिलेगा और फिल्म की शानदार कमाई के कयास लगाए जा रहे हैं.

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने पहले दिन की बेहतरीन कमाई

Advertisement

इस फिल्म के साथ वरुण और आलिया की जोड़ी बड़े पर्दे पर तीन साल बाद लौटी है. फिल्म बद्रीनाथ बंसल और वैदही त्रिवेदी की कहानी है. बद्री को वैदही से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है. वैदही का किरदार एक महत्वाकांक्षी लड़की का है, जो जिंदगी में कुछ करना चाहती है.

Film Review: सादी कहानी, सशक्त संदेश- कुछ ऐसी है 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'

वैदही, बद्री जैसे दिशाहीन लड़के को अपना हमसफर नहीं बना सकती. वैदही सिंगापुर अपने एयर होस्टेस के सपने को पूरा करना चली जाती है. उसके बाद फिल्म में दिखाया गया है कि बद्री कैसे अपनी दुल्हनिया को पाता है.

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का पहला गाना: देखें वरुण-आलिया का होली वाला डांस

आशा की जा रही है कि यह फिल्म सिंगल स्क्रीन्स पर अच्छा करेगी. फिल्म का प्रीक्वल 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' ने भी बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म सोमवार तक 50 करोड़ रुपये कमा लेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement