Advertisement

मसकली विवाद पर आया रैपर बादशाह का रिएक्शन, बोले- तुलना तो हमेशा होती है

रैपर बादशाह ने मसकली विवाद पर अपने विचार रखे हैं. उनके मुताबिक ओरिजिनल की रीमेक से तुलना तो हमेशा होती ही है. उन्होंने अपने गाने का हवाला देकर सिद्धार्थ और तारा को सपोर्ट किया है.

बादशाह बादशाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

जब से सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया ने मसकली के रीमेक में काम किया है, सोशल मीडिया पर वो जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं. लोग उनके इस रीमेक की ओरिजिनल से तुलना कर आलोचना कर रहे हैं. इस बीच अब सिंगर और रैपर बादशाह ने भी मसकली के रीमेक पर अपने विचार रखे हैं.

मसकली पर बादशाह का रिएक्शन

रैपर बादशाह ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा है- तुलना तो होती ही है. मुझे तो आंख मारे का रीमेक ओरिजिनल से ज्यादा पसंद है. मेरे 2015 के वखरा स्वैग तक को एक फिल्म के लिए रीमिक्स किया गया था, वो भी मुझे बिना बताए. उस गाने को लोगों ने पसंद किया लेकिन आज भी मेरे वर्जन को भी पसंद किया जाता है.

Advertisement

बादशाह ने ये भी दावा किया कि जब उन्होंने हम्मा- हम्मा का अपना वर्जन रिलीज किया था, तब ए आर रहमान ने उसे पसंद किया था. वो कहते हैं- हम एक इवेंट में थे. उन्होंने मुझे बुलाया और बताया कि उन्हें हम्मा- हम्मा का मेरा वर्जन अच्छा लगा है.

स्मार्टफोन के जमाने में अमिताभ बच्चन को याद आया लैंडलाइन, शेयर किया अपना अनुभव

ईद पर नहीं आएंगे सलमान खान, लॉकडाउन के चलते पोस्टपोन हुई राधे की रिलीज?

गेंदा फूल पर छिड़ा विवाद

बता दें कि इस समय रैपर बादशाह जरूर मसकली के समर्थन में आए हैं, लेकिन अभी वो खुद अपने गाने गेंदा फूल के चलते विवादों में फंसे हुए हैं. उन पर प्लेगरिजम का आरोप लगा है. इस विवाद पर बादशाह कहते हैं- 'यह यदि चोरी का मामला होता तो हम खामियाजा भुगत रहे होते. पहले भी कई बार ओरिजनल सॉन्ग को रीक्रिएट किया गया है. यहां तक की बांग्ला फिल्मों में भी रतन जी को क्रेडिट नहीं दिया गया. यह दुखद है क्योंकि रॉयल्टीज ही किसी भी आर्टिस्ट के कमाई का जरिया होता है. मैं उनके साथ इस गाने की रॉयल्टीज भी शेयर करूंगा.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement