Advertisement

बाहुबली-2 के ट्रेलर को 48 घंटे में 6.5 करोड़ लोगों ने देखा

फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का ट्रेलर 16 मार्च को रिलीज हो गया है जिसे रिकॉर्ड 48 घंटे में 65 मिलियन लोग यानी 6.5 करोड़ लोग देख चुके हैं.

बाहुबली: द कन्क्लूजन का दृश्य बाहुबली: द कन्क्लूजन का दृश्य
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का ट्रेलर 16 मार्च को रिलीज हो गया है और ट्रेलर को 48 घंटे में 65 मिलियन लोग यानी 6.5 करोड़ लोग देख चुके हैं. इसी के साथ फिल्म ने इतने कम समय में सबसे ज्यादा बार देखे जाने का रिकॉर्ड बना दिया. फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 20 सेकड का है. जो 4 भाषाओं हिंदी, तेलेगु, तमिल और मलयालम में लॉन्च हुआ है.

Advertisement

'बाहुबली' को दो पार्ट में बनाने की वजह का हुआ खुलासा

'बाहुबली-2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और इसी का नतीजा है कि केवल दो दिन में ही फिल्म के ट्रेलर को इतने व्यूज मिल गए. साल 2015 में रिलीज हुई 'बाहुबली: द बिगनिंग' की रिलीज के समय से ही लोगों में फिल्म का क्रेज बना हुआ है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? लेकिन इस सवाल का जवाब फिल्म रिलीज होने के बाद ही मिल पाएगा. फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी.

5 साल से बिजी थे प्रभास, बाहुबली-2 रिलीज होने के बाद करेंगे शादी

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2017 में बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने कहा कि 'बाहुबली-2' पिछली फिल्म 'बाहुबली' से भी ज्यादा हिट साबित होगी. बता दें कि 200 करोड़ रुपये के बजट से बनी 'बाहुबली-2' दुनियाभर में डिस्ट्रिब्यून राइट्स बेटकर लगभग 500 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

Advertisement

फिल्म में अभिनेता प्रभास, रामा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, रमया कृष्णन, सत्यराज और नासर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement