Advertisement

जब पिता बलराज संग तैरते हुए गहरे समंदर में डूबने से बचे थे परीक्षित, मिली ये बड़ी सीख

बहुत ही कम लोगों को ये पता होगा कि बॉलीवुड एक्टर बलराज साहनी एक शानदार स्विमर थे. झील हो, नदी हो या फिर समंदर हो उन्हें गहराई की परवाह नहीं थी उन्हें बस तैरने से मतलब था.

बलराज साहनी संग परीक्षित साहनी बलराज साहनी संग परीक्षित साहनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

बलराज साहनी फिल्म इंडस्ट्री के पहले नेचुरल एक्टर माने जाते हैं. लोग उन्हें एक महान एक्टर कह कर संबोधित करते हैं. मगर बलराज साहनी वो नाम है जिसे कभी भी सिर्फ एक एक्टर तक सीमित नहीं रखा जा सकता है. बलराज साहनी एक राइटर थे, कॉम्यूनिस्ट थे और जर्नलिस्ट भी थी. इसके अलावा बहुत ही कम लोगों को ये पता होगा कि वे एक शानदार स्विमर थे. झील हो, नदी हो या फिर समंदर हो उन्हें गहराई की परवाह नहीं थी उन्हें बस तैरने से मतलब था.

Advertisement

उनके बेटे परीक्षित साहनी ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था कि पिता बलराज साहनी बर्फ के पानी में, लेह में भी पूरे कपड़े उतार कर तैरने लग जाया करते थे. उन्हें स्विमिंग से इतना प्यार था कि उनका बस चलता तो सारा दिन वे पानी के अंदर ही बिता देते थे. मगर परीक्षित को पानी से बहुत डर लगता था. परीक्षित ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कैसे एक बार उनके पिता ने उन्हें समंदर में तैरने के लिए कहा था. परीक्षित मरने से बाल-बाल बचे थे मगर इसी के साथ उन्हें जीवन का सबसे बड़ा सबक मिल गया था.

परीक्षित ने कहा कि मैं 10 साल का था और पानी से बहुत डरता था. मुंबई के समंदर में ऐसा देखा गया है कि मानसून में लहरें काफी तेज हो जाती हैं. पापा बलराज साहनी तैरने के बहुत शौकीन थे और वे हर रोज नियम से तैरने के लिए जाया करते थे. मॉनसून के समय समंदर में तेज टाइड आया करती थीं. ऐसे में मैं पापा से कहता था कि पापा प्लीज लहरों का बहाव बड़ी तेज है आप मत जाइए ऐसे में. मगर पापा कहते थे कि नहीं मुझे इतने टफ हालातों में ही तैरने में सबसे ज्यादा मजा आता था.

Advertisement

जब महाभारत के भीष्म ने की एकता कपूर की आलोचना, दुर्योधन ने दिया था ये जवाब

पापा ने मुझसे भी कह दिया कि तू भी चल तैरने आज. मैंने तो हाथ जोड़ लिया कि मैं नहीं जा सकता. मगर इसके बाद जब पापा ने मुझसे कहा कि डरता है क्या. तब मुझे वो बात चैलेंज जैसी लगी और मैंने तैरने के लिए हामी भर दी. हम लोग पैर के नीचे भर के पानी में तैर रहे थे कि अचानक से लहरों का बहाव इतने तेज था कि हम 10-15 सेकेंड में ही समंदर में आधा मील अंदर पहुंच गए. मुझे लगने लगा मैं डूब रहा हूं मैं हाथ-पैर मारने लगा.

पापा बोले ऐसे पैनिक होगे तो मर जाओगे

पापा ने कहा कि ऐसे हाथ पैर मारोगे तो मर जाओगे. ये समंदर तुम्हारी मां है. ये पानी खारा है. तुम आराम से फ्लोट करो कुछ नहीं होगा. मैं फ्लोट करने की कोशिश करने लगा. उधर पापा मस्त तैरते हुए रिवॉल्यूशनरी गाना गा रहे थे इधर मुझे लग रहा था कि आज दोनों लोग जाएंगे. जब किनारे से लोगों ने देखा तो उन्हें लगा कि दो लोग डूब रहे हैं. एक अंग्रेज अपनी नाव लेकर आया और मुझसे कहा कि नाव पकड़ लो. मैंने जैसे ही नाव पकड़ी पापा गुस्सा गए. उन्होंने मुझे नाव छोड़ने को तो कहा ही साथ ही वो अंग्रेज जो हमारी मदद के लिए आया था उसे भी वापस चले जाने को कहा.

Advertisement

कांच के टेबल पर गिरे शिविन नारंग, हाथ में गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

मेरी हालत खराब हो गई. मैंने पापा की तरफ देखा तो वे फिर से गाने गाने लग गए. मेरे पास भी कोई विकप्ल नहीं बचा था. एक घंटे तक समंदर में एक मील अंदर हम लोग फ्लोट करते रहे फिर मैंने महसूस किया कि टाइड कि दिशा बदल गई है. अब टाइड खुद ब खुद हमें किनारे की तरफ लेकर जा रही है. पापा ने मेरी तरफ देखा और कहा कि अब तू स्विम कर. अब तू किनारे तक जल्दी पहुंच जाएगा. 20 मिनट में हम किनारे तक पहुंच गए.

किनारे पर जब पहुंचे तो मिला ये सबक

मैं तो किनारे पर पहुंच कर बेहोश सा हो गया. थोड़ी देर बाद जब मुझे होश आया तो मैंने देखा कि पापा मेरी तरफ देख रहे थे. उन्होंने मुझे उठाया और मेरे कंधे पर हाथ रख कर कहा कि बेटे तुम्हारे जीवन में ऐसा बहुत सा वक्त आएगा जब ऐसा लगेगा तुझे कि टाइड तुझे लेकर गई. मगर मेरी बात हमेशा याद रखना कि टाइड ऑलवेज टर्न्स. इसलिए कभी हार नहीं माननी है और पैनिक नहीं करना है. पैनिक करेगा किसी सिचुएशन में तो डूब जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement