'जैसे मेले में बिछड़े भाई हों कपिल देव और रणवीर सिंह'

बलविंदर ने कहा कि 'रणवीर ना केवल एक बेहतरीन श्रोता हैं बल्कि बहुत तेजी से चीज़ों को सीखते भी हैं. उन्होंने जब पहली बार स्ट्राइक लिया था उस समय उन्होंने ठीक वैसे ही पुल शॉट खेला था जैसा कि कपिल देव खेलते आए हैं.

Advertisement
रणवीर सिंह और कपिल देव सोर्स इंस्टाग्राम रणवीर सिंह और कपिल देव सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

रणवीर सिंह आजकल अपनी फिल्म 83 में काफी व्यस्त चल रहे हैं.  कबीर खान की इस फिल्म में भारत की 83 विश्व कप की जीत की यात्रा को दिखाया जाएगा. रणवीर इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका में दिखाई देंगे. कपिल के रोल को निभाने के लिए रणवीर काफी कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं. हाल ही में बलविंदर सिंह संधू ने दि ट्रिब्यून से खास बातचीत की. संधू 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे जिन्होंने फाइनल में एक बेहतरीन बॉल के सहारे गॉर्डन ग्रीनिज को आउट किया था. 62 साल के बलविंदर इस फिल्म के लिए रणवीर और उनके साथियों को मेंटर भी कर रहे हैं. उन्होंने दि टेलीग्राफ के साथ खास बातचीत में रणवीर की तैयारियों को लेकर चर्चा की.

Advertisement

बलविंदर ने कहा कि 'रणवीर ना केवल एक बेहतरीन श्रोता हैं बल्कि बहुत तेजी से चीज़ों को सीखते भी हैं. उन्होंने जब पहली बार स्ट्राइक लिया था उस समय उन्होंने ठीक वैसे ही पुल शॉट खेला था जैसा कि कपिल देव खेलते आए हैं. तो एक कोच के तौर पर मुझे रणवीर को बहुत ज्यादा बैटिंग सिखाने की जरुरत नहीं है. गेंदबाजी में भी रणवीर ने कपिल के एक्शन को 80 प्रतिशत तक कॉपी कर लिया है और मुझे उम्मीद है कि जब मई के अंत में शूटिंग शुरु होगी तो वे शत प्रतिशत कपिल जैसा बॉलिंग एक्शन फेंकने में कामयाब रहेंगे. मैं ये सब इतने विश्वास से इसलिए कह रहा हूं क्योंकि रणवीर के डेडिकेशन पर मुझे पूरा भरोसा है. उनका फोकस बेहद शानदार है और उनकी एनर्जी कमाल की है. मुझे नहीं लगता कि इस रोल के लिए रणवीर से बेहतर कोई और हो सकता था. वे कपिल के किरदार में एकदम नेचुरल लग रहे थे.

Advertisement
'

बलविंदर से पूछा गया कि कपिल और रणवीर ने जब धर्मशाला के कैंप में मुलाकात की तो दोनों की कैसी प्रतिक्रिया थी? इस पर उन्होंने कहा कि 'ऐसा लग रहा था कि मानो दो बिछड़े भाई एक बार फिर साथ मिल रहे हों. उन दोनों की बॉन्डिंग काफी बेहतरीन थी. ऐसा लग रहा था कि मेले से बिछड़ने के बाद दोनों साल बाद एक दूसरे से मिले हों.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement