Advertisement

जेनेलिया ने ये कैसी इकोफ्रेंडली सलाह दी रितेश को, हर तरफ हो रही है तारीफ

अमेरिका में इकोफ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाकर रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया के साथ मनाया गणेश उत्सव

Ritesh Deshmukh with wife Genelia Ritesh Deshmukh with wife Genelia
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

इन दिनों हर तरफ गणेश उत्सव की धूम है. ऐसे में बॉलीवुड भी इस उत्सव से अछूता नहीं है. हर तरफ विघ्नहर्ता के नाम के जयकारे लग रहे हैं. सेलेब्स की गणेश पूजा करती हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मगर इस बीच बॉलीवुड से ही एक बहुत अच्छी और प्रेरित करने वाली खबर आई है. इस खबर के हीरों है रितेश देशमुख. रितेश इन दिनों अमेरिका में हैं. वह वहीं पत्नी जेनेलिया के साथ गणेश उत्सव मना रहे हैं. मगर इस बार उनका तरीका बेहद इकोफ्रेंडली है. हाल ही में ट्वीटर पर रितेश ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह इकोफ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

 

इसके लिए उन्होंने जेनेलिया का शुक्रिया अदा किया है. रितेश की मानें, तो जेनेलिया ने ही उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित किया. अब इसमें कोई शक नहीं कि ऐसा करके रितेश ने गणेश जी को तो खुश किया ही है, अपनी फैन फॉलोइंग में भी इजाफा कर लिया है.

मगर इसके साथ-साथ एक गंभीर समस्या भी है, जिसे दूर करने में रितेश ने इकोफ्रेंडली गणेश बनाकर अपना योगदान दिया है. बीते कई सालों से ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि गणेश प्रतिमा के विसर्जन से काफी प्रदूषण होता है. ये गणेश प्रतिमाएं ज्यादातर प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी होती हैं. इनसे वाटर इकोलॉजी पर बुरा असर पड़ता है. सब लोग इस उत्सव को धूमधाम से मनाने में इस कदर जुट जाते हैं कि प्रदूषण की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जाता.  हालांकि रितेश के लिए यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने इकोफ्रेंडली तरीके से कुछ किया हो. इससे पहले भी वह साल 2016 में महाराष्ट्र के सूखा पीड़ित किसानों के लिए 25 लाख रुपये डोनेट कर चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement