Advertisement

First look: ऐसा है जॉन अब्राहम का 'बाटला हाउस' किरदार, 15 अगस्त र‍िलीज

सत्यमेव की सक्सेस के बाद जॉन अब्राहम ने अपनी अगली देशभक्ति से लबरेज फ‍िल्म बाटला हाउस का पोस्टर जारी कर द‍िया है.

जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

बॉलीवुड में इन द‍िनों देशभक्ती की फिल्मों का दौर चल रहा है. इस ट्रेंड को दो एक्टर जबरदस्त तरीके से फॉलो कर रहे हैं. पहले अक्षय कुमार और दूसरे जॉन अब्राहम. हाल ही में फिल्म सत्यमेव जयते की सक्सेस के बाद जॉन अब्राहम ने अपनी अगली देशभक्ति से लबरेज फ‍िल्म बाटला हाउस का पोस्टर जारी कर द‍िया है. इस फिल्म में जॉन एक बार फिर पुल‍िस ऑफ‍िसर के रोल में नजर आएंगे.

Advertisement

जॉन ने ट्वीट करके फिल्म के अलग-अलग पोस्टर्स रिलीज किए हैं. फिल्म का एक पोस्टर है जिसमें जॉन का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन उन्होंने जो वर्दी पहन रखी है उस पर ‘संजय कुमार’ के नाम की नेम प्लेट है. पोस्टर के साथ ही उन्होंने लिखा है, "70 एनकाउंटर, 33 केस, 22 कन्विक्शन, 9 शौर्य पुरस्कार, एक आरोप, ‘जब आप सबकुछ हासिल कर लेते हैं तो एक पल हर चीज का सफाया हो सकता है.’ इंडिया के सबसे चर्चित/विवादित पुलिस ऑफिसर की कहानी."

बता दें ये फिल्म दिल्ली के चर्चित ‘बाटला हाउस एनकाउंटर’ पर आधारित है, जिसे आधिकारिक तौर पर ‘ऑपरेशन बाटला हाउस’ के नाम से जाना जाता है. इस घटना में 19 सितम्बर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर में स्थित बाटला हाउस में आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की गयी थी.

Advertisement

बता दें एयरलिफ्ट’ का निर्देशन कर चुके निखिल आडवाणी इस फिल्म की कमान संभालेंगे. वहीं पिछली साल आयी सोशल ड्रामा ‘पिंक’ के लेखक रितेश शाह इसकी स्क्र‍िप्ट लिखी है. फिल्म को अगले साल 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement