Advertisement

Dipika Kakar Ibrahim का Christmas Gift: शोएब इब्राहिम ने भेजा निकाह का दुपट्टा, भावुक हुईं

Bigg Boss 12 हाउस में Christmas सेलिब्रेशन चल रहा है. सोमवार के एपिसोड में एक्ट्रेस Urvashi Rautela घरवालों के लिए Angel बनकर आईं. उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को उनके परिवारवालों की तरफ से भिजवाए गिफ्टस दिए. जिन्हें देखकर सभी सदस्य भावुक हो गए.

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (फोटो : कलर्स ट्विटर) दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (फोटो : कलर्स ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

Bigg Boss 12 अंतिम पड़ाव पर है. इस हफ्ते सीजन-12 के विनर का ऐलान हो जाएगा. इस बीच घर में क्रिसमस सेलिब्रेशन चल रहा है. सोमवार के एपिसोड में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला घर में एंट्री करेंगी. क्रिसमस के मौके पर वे घरवालों के लिए एंजेल बनकर आई हैं. उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को उनके परिवारवालों की तरफ से भिजवाए गिफ्टस भी दिए. इसे देखकर सदस्य भावुक हो गए.

Advertisement

शो के कुछ प्रोमो सामने आ रहे हैं. दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के लिए उनके पति शोएब इब्राहिम ने निकाह का पिंक दुपट्टा भिजवाया है. दीपिका शादी की ये निशानी देखकर फूली नहीं समाईं. वे खुशी के मारे झूम उठीं. उन्होंने दुपट्टे को सिर पर पहना भी. सभी घरवालों ने उनके निकाह के पिंक दुपट्टे को बहुत खूबसूरत बताया. इस दौरान दीपिका कक्कड़ थोड़ी भावुक भी हुईं.

और किसे क्या मिला गिफ्ट में?

श्रीसंत को गिफ्ट में कप मिला. जिसमें उनके बच्चों की तरफ से लिखा था कि पापा ट्रॉफी जीतकर आना. रोमिल को माता-पिता की फोटो, सुरभि को ट्रॉफी, दीपक ठाकुर के नाना के हाथ की फोटो, करणवीर के लिए उनकी बेटियों के पेंडेंट गिफ्ट में मिले.

कंटेस्टेंट्स ने उर्वशी रौतेला के साथ जमकर डांस भी किया. दीपक ठाकुर ने उर्वशी की फिल्म का गाना भी गाया.

Advertisement

बता दें कि फिनाले वीक में बिग बॉस हाउस में धमाल होने वाला है. आखिरी हफ्ते को रोचक बनाने के लिए घर में BB होटल टास्क होने वाला है. जिसके लिए एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट फिर से शो का हिस्सा बनेंगे. हिना खान, प्रियांक शर्मा, गौतम गुलाटी और जूही परमार बिग बॉस हाउस एंट्री करेंगे. घर में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. लेकिन बिग बॉस की ट्रॉफी किसी एक को ही मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement