Advertisement

बिग बॉस के घर में कैसा खेल रही हैं रश्मि देसाई? कथित बॉयफ्रेंड ने बताया

बीते दिनों अरहान खान के भी बिग बॉस के घर में जाने की खबरें आई थी, लेकिन उन्होंने शो में एंट्री नहीं ली. अब रश्मि की बिग बॉस की जर्नी पर अरहान का रिएक्शन आया है.

अरहान खान और रश्मि देसाई अरहान खान और रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अरहान खान संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि, दोनों रिलेशन की खबरों को नकार चुके हैं. बीते दिनों अरहान खान के भी बिग बॉस के घर में जाने की खबरें आई थी, लेकिन उन्होंने शो में एंट्री नहीं ली. अब रश्मि की बिग बॉस की जर्नी पर अरहान का रिएक्शन आया है.

अरहान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे अब तक बिग बॉस 13 से कोई ऑफर नहीं मिला. ये खुद को दिखाने के लिए एक शानदार शो और मंच है. यह नंबर वन रियलिटी शो है और हर उम्र का व्यक्ति इसे फॉलो करता है. अगर मुझे ऐसा करने का मौका मिले तो मैं इसका हिस्सा बनना पसंद करूंगा.'

Advertisement

बिग बॉस में कैसा खेल रही हैं रश्मि?

इसी के साथ अरहान ने रश्मि की बिग बॉस जर्नी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि रश्मि बिग बॉस के घर में अच्छा कर रही हैं. वो शो में अपना रियल साइड दिखा रही हैं. लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं. वो मर्यादा और ग्रेस के साथ अपना गेम खेल रही हैं.

क्या रश्मि संग शादी करने जा रहे हैं अरहान?

इसके अलावा, अरहान खान ने रश्मि के साथ डेटिंग और घर के अंदर मे उनकी शादी की अफवाहों के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'मैंने भी घर के अंदर शादी करने वाली खबर के बारे में सुना था, लेकिन हम शादी नहीं कर रहे हैं. हम एक दूसरे को डेट भी नहीं कर रहे हैं. इसलिए हमारी शादी की खबर बकवास है.'

Advertisement

बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मि और अरहान 2017 में मिले थे. पिछले साल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी में उन दोनों का बॉन्ड मजबूत हुआ था. वर्क फ्रंट पर अरहान साउथ फिल्मों में काम कर चुके हैं और टीवी शो 'बढ़ो बहू' में भी नजर आ चुके थे. वहीं रश्मि देसाई टीवी का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्हें शो उतरन से फेम मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement